Last Updated:January 23, 2025, 12:24 IST
जयपुर पुलिस को लुटेरी नौकरानी की तलाश है. ये लड़की नेपाल से आई थी. एक बुजुर्ग महिला के घर काम करते-करते लाखों का माल लेकर भाग गई.
पिछले कुछ समय से आपने लुटेरी दुल्हनों के कई कारनामे सुने होंगे. जब भी वेडिंग सीजन आता है तब इन लुटेरी दुल्हनों का बाजार तेज हो जाता है. तलाकशुदा या अधेड़ मर्द जिनकी शादी नहीं हो पा रही है, उन्हें दलाल अपने चंगुल में फंसाकर इन लुटेरी दुल्हनों को थमा देते हैं. ये दुल्हन शादी भी कर लेती है लेकिन इससे पहले कि सामने वाला एक खुशहाल परिवार का सपना देखे, ये उसे लूट कर फरार हो जाती हैं.
लेकिन अब जयपुर के लोगों को लुटेरी दुल्हनों के साथ ही साथ लुटेरी नौकरानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. लोगों की व्यस्त होती जिंदगी की वजह से उन्हें फुल टाइम मेड की जरुरत होती है. लेकिन इनकी कीमत काफी ज्यादा होती है. ऐसे में नेपाल से एक ऐसा गैंग जयपुर और आसपास के इलाकों में सक्रीय हो गया है, जो सस्ते में नौकरानी की सुविधा देता है. लेकिन कुछ ही समय में लोगों को लुटकर फरार हो जाता है.
की लाखों की चोरी
जयपुर के तख्तेशाही रोड के कानोता बाग़ देवी पथ से ऐसा ही एक मामला सामने आया था. यहां एक बुजर्ग महिला के घर से पचास लाख के जेवर और बारह लाख कैश की लूट की गई. ये लूट दस दिन पहले घर में आई नई नौकरानी ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी. पुलिस जोर-शोर से इनकी तलाश कर रही है. जानकारी मिली है कि ये लोग नेपाल से आए थे और अब वापस वहीं चले गए हैं. ऐसे में पुलिस की एक टीम वहां जाकर भी तलाशी कर रही है.
लुटेरी नौकरानियों का कहर
लोगों को जागरूक करते हुए पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि लोग पुलिस के नजर ऐप रजिस्टेशन नहीं कर बड़ी गलती कर रहे हैं. जब भी आप किसी कामवाली को रखें, उसका सत्यापन जरूर करवाएं. अगर कोई बेहद कम पैसे में आपके घर रहकर काम करने को तैयार है तो ये खतरे की घंटी हो सकती है. बता दें कि नेपाल से आए इस गिरोह ने पहले बेंगलुरु और अहमदाबाद में भी ऐसी घटना को अंजाम दिया है.
First Published :
January 23, 2025, 12:24 IST