Last Updated:January 23, 2025, 09:44 IST
Home Remedies for Burns: घर में अक्सर महिलाएं या बच्चे गर्म पानी, या खाना बनाते समय या किसी और चीज से जल जाते हैं, तो उन्हें तुरंत उपचार देने के लिए घर में मौजूद किन चीजों का इस्तेमाल हम कर सकते हैं, इस बारे मे...और पढ़ें
घरेलू उपचार
जांजगीर चांपा:- अक्सर घर में काम करते समय या खाना बनाते वक्त गर्म तेल, गर्म पानी या गर्म बरतन पकड़ने से महिलाएं जल जाती हैं, या बच्चे आग या किसी चीज से जल जाएं तो उन्हें राहत देने के लिए तुरंत क्या करें, जिससे उन्हें राहत मिले. लेकिन ऐसे समय पर कुछ याद भी नहीं आता है, तो ऐसे में जल्दी बाजी में हमें कुछ ऐसा नहीं लगाना चाहिए जिससे इंफेक्शन होने का खतरा हो. तो हम घर में मौजूद चीजों में से क्या इस्तेमाल कर सकते हैं, इस बारे में जिला औषधीय चिकित्सक ने क्या बताया है, आइए जानते हैं.
हल्दी का भी कर सकते हैं उपयोग
घरेलू नुस्खे के बारे में आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. फणींद्र भूषण दीवान बताते हैं, कि किसी व्यक्ति का हाथ पैर या अन्य अंग जहां जला है, उस जले हुए स्थान को साफ और ठंडे पानी से धीरे-धीरे धोना चाहिए. जलन कम करने के लिए बर्फ बहुत ही कारगर है, इसलिए जले हुए स्थान पर बर्फ लगा कर रखें, आगे वे कहते हैं, कि इससे काफी आराम मिलता है, जलन कम होती है. साथ ही इससे फफोले पड़ने का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है. उसके बाद वे बताते हैं, कि सभी के घरों मे एंटीसैप्टिक के रूप हल्दी उपलब्ध होती है, तो उस स्थान पर हल्दी का लेप लगाना चाहिए. वहीं जलन कम करने के लिए घी भी लगा सकते हैं. घी नहीं होने पर शहद का उपयोग कर सकते हैं.
जले हुए भाग पर न लगाएं गोबर या मिट्टी
वहीं आयुर्वेद चिकित्सक दीवान ने कहा, कि ध्यान देने वाली बात यह है, कि जले हुए स्थान पर मिट्टी या गोबर नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि इससे इंफेक्शन होकर घाव बन सकता है. मरीज को जल्द से जल्द नजदीकी चिकित्सक के पास जाना चाहिए. चिकित्सक की सलाह के मुताबिक ही दवाओं का सेवन करना चाहिए.
Location :
Janjgir-Champa,Chhattisgarh
First Published :
January 23, 2025, 09:44 IST