Last Updated:January 23, 2025, 12:40 IST
Jalgaon Train Accident News: पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से 13 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 10 लोग घायल हुए हैं. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने घटना की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि एक टी वेंडर ने कहा कि ग...और पढ़ें
Jalgaon Train Accident News: लखनऊ से मुंबई की ओर आ रही पुष्पक एक्सप्रेस में एक अफवाह के कारण बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यह अफवाह थी कि ट्रेन के डिब्बे में आग लग गई है. इस कारण दो यात्री चलती ट्रेन से कूद गए. इसके बाद एक यात्री ने ट्रेन की चेन खींच दी और गाड़ी रोक दी. ट्रेन रुकते ही अन्य यात्री गाड़ी से उतरकर भागने लगे. इसी बीच सामने से तेज गति से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचल दिया. इसमें 13 लोगों की मौत हो गई है. 10 लोग घायल हैं. इस मामले में पचोरा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.
इस घटना पर अब उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने प्रतिक्रिया दी है. आखिर दुर्घटना कैसे हुई? अफवाह किसने फैलाई? अजित पवार ने इस संबंध में पूरा घटना क्रम बताया है. घटना की जानकारी देते हुए अजित पवार ने कहा कि जब पुष्पक ट्रेन मुंबई की ओर आ रही थी तो पचोरा के पास बोगी में चाय बेचने वाले ने चिल्लाकर कहा कि आग लग गई है…आग लग गई है… ये चीखें सुनकर ट्रेन में सफर कर रहे उदलकुमार और विजयकुमार डर के मारे चलती ट्रेन से कूद गए.
अफरा-तफरी
यह सब देखकर सारा माहौल अस्त-व्यस्त हो गया. आसपास की बोगियों में भी अफरा-तफरी मच गई. सभी बोगियां एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं. इस दौरान कुछ यात्रियों ने अपनी जान बचाने के लिए दोनों तरफ से कूदने की कोशिश की. लेकिन ट्रेन की स्पीड तेज थी, जिससे यात्री ट्रेन से नहीं उतर सके. इस पर एक यात्री ने चेन खींच दी, जिसके बाद ट्रेन रुक गई. ट्रेन रुकते ही यात्री दरवाजे और खिड़कियों से नीचे उतरने लगे. यात्री नीचे उतरकर इधर-उधर जाने लगे. इसी बीच बेंगलुरु से नई दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को टक्कर मार दी. उपमुख्यमंत्री पवार ने बताया कि कई लोगों के शरीर पर गहरी चोटें आई हैं.
अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. 10 लोगों के पूरे शव मिले हैं. लेकिन तीनों के शव क्षत-विक्षत हो गए थे. 10 घायलों में 8 पुरुष और दो महिलाएं हैं. महज अफवाह के कारण यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है. अजित पवार ने बताया कि घायलों का इलाज सरकारी खर्चे पर किया जा रहा है.
First Published :
January 23, 2025, 12:40 IST
चायवाले की वजह से गई 13 लोगों की जान, अजित पवार का चौंकाने वाला खुलासा!