Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:January 23, 2025, 12:40 IST
Sadak Suraksha Abhiyan : बुरहानपुर में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यशवंत मेहता यमराज का रूप धारण कर लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश दे रहे हैं. नियम मानने वालों को गुलाब का फूल और उल्लंघन क...और पढ़ें
लोगों को जागरूकता का संदेश देती यमराज की झांकी
बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अब तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. जमाजोड़ इन अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में भी यमराज की झांकी बनाई जा रही है जिसमें यह युवक यमराज के रूप में सड़कों पर घूमता हुआ नजर आ रहा है. वे लोग जो यातायात के नियमों का पालन कर रहे हैं, उनको गुलाब का फूल दे रहे हैं. वहीं वे लोग जो यातायात के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनको यह संदेश दे रहे हैं कि अभी तो गुलाब का फूल दे रहा हूं, अगली बार आपको लेकर चले जाऊंगा. तो वहीं कभी यमराज सड़कों पर समोसा खाते हुए नजर आ रहे हैं.
यमराज का रूप धारण करने वाले युवक ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम ने यमराज बने युवक यशवंत मेहता से बात की. उन्होंने कहा कि अधिकतर दुर्घटनाएं यातायात के नियमों का पालन नहीं करने से होती है. जिस कारण लोगों की जान भी चली जाती है. इसलिए मैंने यमराज का रूप धारण किया है. मैं शहर की सड़कों पर घूमकर लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश दे रहा हूं. ताकि लोग यातायात के नियमों का पालन करें और कोई दुर्घटना न हो. मैंने सड़कों पर उतरकर, जो नियमों का पालन कर रहे हैं उनको गुलाब के फूल भेंट किए और जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनको मैंने कहा कि आज तो गुलाब का फूल दे रहा हूं लेकिन अगली बार लेकर चले जाऊंगा. आपका परिवार बिखर जाएगा. यह संदेश के बाद लोगों ने भी यातायात के नियमों का पालन करने का संकल्प लिया.
यमराज को पसंद आया बुरहानपुर का समोसा
जब यमराज इस तरह का संदेश देने के लिए निकलते हैं, तो वह यहां पर सड़कों पर चलते हुए नाश्ता भी करते हुए नजर आते हैं. जब हमारी टीम ग्राउंड पर मामला जानने के लिए पहुंची, तो वहां पर यमराज थकहार कर समोसा खाते हुए नजर आए. यह देखकर हर कोई उनको देखता रह गया. उनके द्वारा पहली बार यह प्रयास किया गया, जो सफल रहा है. आगे भी वह इस तरह से लोगों को जागरूक करने का काम करने की बात कर रहे हैं.
Location :
Burhanpur,Madhya Pradesh
First Published :
January 23, 2025, 12:35 IST
"अगली बार लेकर चला जाउंगा"; सड़क सुरक्षा का नया तरीका! यमराज ने दी चेतावनी!