Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:January 23, 2025, 12:32 IST
MPPSC Result 2022 Success Story: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर की रोहिणी पवार ने भी एमपीपीएससी परीक्षा 2022 पास कर ली है. सरकारी शिक्षक की बेटी शिक्षा विभाग में ही अफसर बन गई है. परिवार में खुशी का माहौल है...
बेटी को मिठाई खिलाकर बधाई देते परिजन
बुरहानपुर: मध्य प्रदेश में बुरहानपुर के बहादुरपुर क्षेत्र में रहने वाले शिक्षक अरुण पवार की बेटी रोहिणी ने MPPSC की परीक्षा उत्तीर्ण कर सहायक संचालक बन गई. रोहिणी इसके पहले तीन अटेम्प्ट दे चुकी थीं, लेकिन असफल रहीं. इस बार उनका चौथा अटेम्प्ट था. इस बार वह सफल हुईं. परिवार में खुशी का माहौल है. रोहिणी ने सभी से अपील की कि अगर कोई बेटी पढ़ना चाहे या अपने सपने पूरे करना चाहे तो मां-बाप उसे रोके नहीं.
रोहिणी ने लोकल 18 को बताया कि मैंने पहले तीन बार परीक्षा दी थी. लेकिन, मुझे असफलता हाथ लगी. मैंने अपने सपने को टूटने नहीं दिया और कड़ी मेहनत करती गई. हॉस्टल में रहकर मैंने रात दिन पढ़ाई की. घर-परिवार और शिक्षकों का बहुत सहयोग मिला. इस कारण आज मुझे यह सफलता मिली है. बेटी ने इस उपलब्धि पर अपने स्कूल परिवार से लेकर तो माता-पिता और गांव के लोगों का भी आभार माना है.
12वीं में भी किया था टॉप
रोहिणी का कहना है कि मेरे पिता शासकीय सावित्रीबाई फुले कन्या शाला में सरकारी शिक्षक हैं. मुझे बचपन से ही पढ़ने का शौक था. मैंने मेरी प्राथमिक शिक्षा सरस्वती नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में ग्रहण की. मैंने 12वीं में भी टॉप किया था. मेरा सपना था कि मैं सरकारी नौकरी पाऊं. इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही थी. आज मुझे खूब बधाई मिल रही है. एमपीपीएससी की परीक्षा पास कर रोहिणी को शिक्षा विभाग में सहायक संचालक का पद मिला है.
Location :
Burhanpur,Madhya Pradesh
First Published :
January 23, 2025, 12:32 IST
MPPSC: शिक्षक की बेटी..शिक्षा विभाग में बनी अफसर, रोहिणी चौथे प्रयास में सफल