Agency:Local18
Last Updated:January 23, 2025, 12:37 IST
Farming Succes story: बनासकांठा के प्रह्लादभाई ठाकोर ने आधुनिक खेती अपनाकर 12 बीघा जमीन पर बैंगन की खेती से 6 लाख रुपये से अधिक कमाए. उनकी मेहनत और नई सोच युवा किसानों के लिए प्रेरणा बन रही है.
नीलेश माजिराना/बनासकांठा: जिले के नेकोई गांव के प्रह्लादभाई ठाकोर ने अपनी मेहनत और सूझ-बूझ से खेती का नया चेहरा दिखाया है. सिर्फ 34 साल की उम्र में उन्होंने सब्जी की खेती में शानदार सफलता हासिल की है. 10वीं कक्षा तक पढ़े प्रह्लादभाई ने पारंपरिक खेती को छोड़कर आधुनिक तरीकों को अपनाया और नई तकनीकों के जरिए खेती को लाभकारी बनाया.
तीन अलग-अलग किस्मों के बैंगन की खेती
पिछले पांच वर्षों से प्रह्लादभाई अपनी नर्सरी में नकदी फसलों और सब्जियों की पौध तैयार कर रहे हैं. इस साल उन्होंने कांकेरगे के भदरीवाड़ी गांव में 12 बीघे जमीन पट्टे पर ली और तीन अलग-अलग किस्मों के बैंगन की खेती की. सेंडो, देसी राविया और डोली जैसे बैंगन की पौध उन्होंने खुद तैयार की. खेती पर सिर्फ 80,000 रुपये की लागत आई, लेकिन आधुनिक तकनीक और मेहनत की वजह से हर तीन दिन में उन्हें 350 किलोग्राम बैंगन का उत्पादन मिल रहा है.
कम लागत, ज्यादा मुनाफा
बाजार में बैंगन की अच्छी कीमत मिलने के कारण प्रह्लादभाई अब तक 6 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुके हैं. उनकी इस सफलता ने न केवल उनकी जिंदगी बदली है, बल्कि आसपास के किसानों को भी प्रेरणा दी है. उन्होंने हाल ही में चोली और देसी कलेगड़ा की खेती शुरू की है, जो उनके मुनाफे को और बढ़ा सकता है.
युवा किसानों के लिए प्रेरणा
प्रह्लादभाई ठाकोर की कहानी आज के किसानों के लिए एक मिसाल बन गई है. उनकी मेहनत और नई सोच यह साबित करती है कि सही योजना और आधुनिक तकनीक से कृषि को फायदे का सौदा बनाया जा सकता है. वह अन्य किसानों को भी आधुनिक खेती के तरीके अपनाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, ताकि कम लागत में अधिक आय अर्जित की जा सके.
कड़ी मेहनत और नई सोच का फल
प्रह्लादभाई की सफलता उनकी कड़ी मेहनत और नवीन दृष्टिकोण का परिणाम है. वह दिखाते हैं कि अगर किसान नई तकनीकों और योजनाओं को अपनाएं, तो खेती से भी बेहतर कमाई की जा सकती है. उनका सफर युवा किसानों के लिए मार्गदर्शक है और यह बताता है कि खेती के क्षेत्र में भी उज्जवल भविष्य संभव है.
First Published :
January 23, 2025, 12:37 IST
80 हजार की लागत, कमाई लाखों में...बैंगन की खेती ने किसान को ऐसे बनाया करोड़पति