Last Updated:January 23, 2025, 12:35 IST
Hyderabad News: हैदराबाद में एक पूर्व सैनिक गुरुमूर्ति ने अपनी पत्नी माधवी की हत्या कर उसके शरीर के टुकड़े प्रेशर कुकर में पकाए और अंगों को झील में फेंक दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हाइलाइट्स
- पूर्व सैनिक ने पत्नी की हत्या कर अंग झील में फेंके.
- पुलिस ने आरोपी के दावों की पुष्टि नहीं की.
- आरोपी ने पत्नी के अंग प्रेशर कुकर में पकाए.
हैदराबाद: हैदराबाद शहर में दिन में काफी चहल-पहल होती है. लेकिन रात में कुछ इलाकों को छोड़कर चारो तरफ शांति होती है. आधी रात को इसी शांति को चीरती एक रिटायर जवान के घर से कुकर की सीटी की आवाज आती है. यह एक दिन की बात नहीं थी. जवान के घर कुछ दिनों तक लगातार सीटी की आवाज आ रही थी. ऐसा तब हो रहा था जब उसकी पत्नी जब से लापता हुई थी. बाद में जब पुलिस को पता चला कि आधी रात में सेना का जवान कुकर में क्या पका रहा था तो पुलिस भी सच्चा जानकर सन्न रह गई.
CNN की रिपोर्ट के अनुसार हैदराबाद में 35 वर्षीय महिला के लापता होने के छह दिन बाद, उसके पति ने बुधवार को दावा किया कि उसने उसकी हत्या कर दी है. इसके बाद शरीर के अंगों को पड़ोसी जिल्लेलागुडा झील सहित विभिन्न स्थानों पर फेंक दिया. हालांकि, पुलिस ने गुरुवार को कहा कि वे आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के 45 वर्षीय पूर्व सैनिक के जवान के दावों की पुष्टि कर रहे हैं. पुलिस ने कहा कि उसने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसके शरीर के टुकड़े कर दिए और उसके अंगों को प्रेशर कुकर में पकाया.
गुरुमूर्ति के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति कंचन बाग में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के एक सेंटर में आउटसोर्स सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता है. पुलिस नेने कहा कि उन्हें महिला पी वेंकट माधवी का कोई अंग नहीं मिला है, जिसके बारे में कहा जाता है कि उसे गुरुमूर्ति ने फेंक दिया था. एलबी नगर के पुलिस उपायुक्त चौधरी प्रवीण कुमार ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “हम उसके दावों की पुष्टि कर रहे हैं और अभी तक हमें कोई अंग नहीं मिला है. जांच आगे बढ़ रही है.”
पुलिस को शख्स ने क्या बताया?
माधवी 16 जनवरी को हैदराबाद के मीरपेट इलाके से लापता हो गई थी. गुरुमूर्ति की माधवी से शादी को 13 साल हो चुके थे और उनके दो बच्चे हैं. पुलिस ने बताया कि गुरुमूर्ति मीरपेट के न्यू वेंकटेश्वर नगर कॉलोनी में रहता था. उसने 18 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए अपने ससुराल वालों के साथ मिलकर उन्हें गुमराह करने की कोशिश की. जांच के दौरान, गुरुमूर्ति ने पुलिस को बताया कि 16 जनवरी की सुबह उनके बीच हुए झगड़े के बाद उसकी पत्नी गुस्से में घर से चली गई और वापस नहीं लौटी.
जैसे-जैसे माधवी की तलाश तेज होती गई, पुलिस को उसके पति पर शक हुआ और उसने उससे दोबारा पूछताछ की. पुलिस ने बताया कि गुरुमूर्ति ने कथित तौर पर अपराध करना कबूल कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, दंपति के बीच कई दिनों से अक्सर झगड़ा होता रहता था. कुमार के अनुसार, महिला संक्रांति त्यौहार के लिए आंध्र प्रदेश में अपने पैतृक स्थान नांदयाल जाना चाहती थी, और जिस दिन वह लापता हुई, उस दिन उसका अपने पति से इस बात पर झगड़ा हुआ था. उन्होंने बताया कि उनके दो बच्चे उनकी बहन के घर पर थे.
Location :
Hyderabad,Hyderabad,Telangana
First Published :
January 23, 2025, 12:35 IST