Last Updated:January 23, 2025, 09:21 IST
HDFC Bank Share Target Price: तीसरी तिमाही के नतीजे पेश करने के बाद 4 बड़े ब्रोकरेज हाउस ने एचडीएफसी बैंक के शेयरों पर टारगेट प्राइस बड़ा दिया है.
HDFC Bank Share: भारत के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी (मार्केट कैप के लिहाज से) ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. अब ब्रोकरेज हाउस ने बैंक के शेयरों पर खरीदी HDFC Bank Share Target Price) को लेकर अपनी राय जाहिर की है. खास बात है कि 4 बड़े ब्रोकरेज हाउस ने एचडीएफसी बैंक के शेयरों पर टारगेट प्राइस बड़ा दिया है. फिलहाल, शेयरों का मौजूदा भाव 1670 रुपये है, लेकिन ब्रोकरेज हाउस के टारगेट इस प्राइस काफी ऊपर हैं. एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जारी तिमाही नतीजों में बताया कि बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 2.2 फीसदी बढ़कर 16,736 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, बैंक की ब्याज से आय (NII) भी 8 फीसदी चढ़कर 30,690 करोड़ रुपये हो गई है.
HDFC बैंक के शेयरों पर नए टारगेट प्राइस
-सीएलएसए ने एचडीएफसी बैंक के शेयरों पर 1785 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि बैंक के तिमाही नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं.
-मैक्वरी ने एचडीएफसी बैंक के शेयरों पर 2300 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि मुश्किल मैक्रो इकोनॉमिक माहौल में बैंक ने अच्छे रिजल्ट डिलीवर किए हैं.
-HSBC ने एचडीएफसी बैंक के शेयरों पर 2130 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि तीसरी तिमाही के नतीजे इन लाइन रहे हैं, साथ ही बैंक की ब्याज आय और एसेट क्वालिटी अच्छी रही है.
बता दें कि तीसरी तिमाही में बैंक के नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPA) में बढ़ोतरी दिखी है. एचडीएफसी बैंक का ग्रॉस एनपीए 31,012 करोड़ रुपये से बढ़कर 36019 करोड़ रुपये हो गया है. इसमें सालाना आधार पर 16 फीसदी का इजाफा हुआ है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट पर आधारित है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 23, 2025, 09:21 IST