Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 23, 2025, 09:27 IST
Nagaur Aaj Ka Mausam: मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार आज नागौर में घना कोहरा रहेगा. वहीं तापमान में भी गिरावट आएगी. इसके अलावा आसमान में बादल छाए रहेंगे. 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभा...और पढ़ें
कोहरे का रहा असर
राजस्थान के नागौर जिले में इस बार सर्दी के मिजाज बदले हैं. पहले ठंड 15 दिन देर से शुरू हुई आई कोहरा छाया रहा. अब बीते दो दिन से उत्तर पश्चिमी हवा चलने से अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक होकर 27 डिग्री के पार पहुंच गया.
बुधवार को अधिकतम 27.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है. जबकि रात का तापमान 8.8 डिग्री था, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा हैं. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर पश्चिम से आ रही गर्म हवा से तापमान बढ़ा है. जनवरी के अंत तक कोई भी मजबूत वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होता दिखाई नहीं दे रहा है. वहीं अगले चार दिन रात व दिन का पारा लगभग एक-दो डिग्री गिरने की संभावना है.
घना कोहरा रहेगा
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार आज नागौर में घना कोहरा रहेगा. वहीं तापमान में भी गिरावट आएगी. इसके अलावा आसमान में बादल छाए रहेंगे. 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. वहीं विभाग ने अभी नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव के एक्टिव होने का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. इस कारण अभी बारिश के भी आसार नहीं हैं. लेकिन, नागौर के कई इलाकों में सर्दी में बढ़ोतरी होगी.
बारिश से किसानों को फायदा
सर्दी में होने वाली बारिश किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. मावठ सभी रबी की फसलों के लिए फायदेमंद है, लेकिन गेहूं, जौ, चना, सरसों, तारामीरा आदि फसल को ज्यादा फायदा पहुंचती है. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार मावठ की बारिश से फसलों को नमी मिल सकेगी, जिससे उनकी बढ़वार तेजी से होगी. इस बार मावत के कारण किसानों को काफी अधिक फायदा होगा. अगर आगामी दिनों में तेज ओलावृष्टि नहीं होती है तो इस बार बंपर पैदावार की संभावना है.
Location :
Nagaur,Rajasthan
First Published :
January 23, 2025, 09:27 IST