Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 23, 2025, 09:32 IST
Chapra News: आसपास के लोगों ने बताया गया कि देर रात थाने में नर्तकियों को भी बुलाया गया था और बार डांसरों के साथ यहां शराब भी परोसा जा रहा था. स्थानीय लोगों की माने तो यहां आए दिन ऐसी पार्टी चलती थी.
हाइलाइट्स
- छपरा मशरक में शराब पार्टी का आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है.
- पुलिसकर्मी पकड़ी गयी शराब के साथ उत्पाद विभाग के थाने में ही शराब पार्टी कर रहे थे.
- ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में दो पुलिसकर्मियों के शराब पीने की पुष्टि हो गई है.
छपरा. बिहार के छपरा जिले के मशरक में शराब पार्टी का आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि ये सभी पुलिसकर्मी पकड़ी गयी शराब के साथ उत्पाद विभाग के थाने में ही शराब पार्टी कर रहे थे. इस मामले की सूचना जैसे ही सारण के एसपी कुमार आशीष को मिली एक विशेष टीम ने थाने में छापेमारी की और पुलिस ने मौके से तीन उत्पाद पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया जिन पर शराब पीने का आरोप है. ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में दो पुलिसकर्मियों के शराब पीने की पुष्टि हो गई है. इसके बाद सभी तीनों पुलिसकर्मियों को थाने के हाजत में बंद कर दिया गया है.
गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में इंस्पेक्टर सुनील कुमार, दरोगा कुंदन कुमार और थाने का कांस्टेबल संतोष कुमार का नाम शामिल है. एसपी कुमार आशीष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि ऐसा अनैतिक काम उत्पाद थाने में चल रहा है. इसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम को वाहन जांच के लिए भेजा गया और वहां पर आपत्तिजनक स्थिति में पुलिसकर्मियों को देखकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और मौके से तीन पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया गया. शराब की बोतल भी बरामद की गई. ऐसी संभावना है कि उत्पाद थाने में जब्त शराब का सेवन पुलिसकर्मियों द्वारा किया जा रहा था.
महिला डांसरों को भी बुलाया था
घटना को लेकर आसपास के लोगों ने बताया गया कि देर रात थाने में नर्तकियों को भी बुलाया गया था और बार डांसरों के साथ यहां शराब भी परोसा जा रहा था. स्थानीय लोगों की माने तो यहां आए दिन ऐसी पार्टी चलती थी. एसपी कुमार आशीष ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और पुलिसकर्मियों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई जाती है. पुलिस विभाग के किसी भी कर्मचारी या अधिकारी के अनैतिक कार्य में शामिल होने पर पब्लिक द्वारा दी गई सूचना का सत्यापन किया जाता है और गिरफ्तारी तक की कार्रवाई की जाती है और इस मामले को लेकर पहले से ही गाइडलाइन जारी है.
मसरख कांड के बाद खुला था उत्पाद
उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे जांच जारी है. जांच में जो भी विधि सम्मत कार्रवाई होगी पुलिसकर्मियों पर किया जाएगा. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि मसरख वही इलाका है जहां हाल के दिनों में शराब से बड़ी संख्या में मौत की घटनाओं के बाद वहां उत्पाद विभाग ने अपना थाना खोला था. वहीं अब इस थाने के पुलिसकर्मी खुद ही शराब पीने में लिप्त पाए गए हैं, जिसे लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
Location :
Chapra,Saran,Bihar
First Published :
January 23, 2025, 09:32 IST