Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 23, 2025, 09:30 IST
matar-ki-kheti: गाजीपुर के किसान दिवाकर काशी उदय मटर की खेती कर बंपर मुनाफा कमा रहे हैं. वह 20 एकड़ में इस मटर की खेती कर रहे हैं, जिससे वह 10 लाख तक की कमाई कर रहे हैं. उनके इस मटर की बंगाल तक डिमांड है.
"20 एकड़ में काशी उदय मटर की खेती कर रहे दिवाकर राय, गाजीपुर से बंगाल तक बना रहे
गाजीपुर : गाजीपुर के एक किसान मटर की एक खास प्रजाति की खेती कर बंपर मुनाफा कमा रहे हैं. उनके इस मटर की बंगाल तक डिमांड है. गाजीपुर के भांवरकौल ब्लॉक के किसान दिवाकर राय 20 एकड़ में काशी उदय मटर की खेती कर रहे हैं. मटर की यह उन्नत किस्म 60 दिनों में हरी फलियां और 100-110 दिनों में बीज के लिए तैयार हो जाती है. इस मटर की बंपर डिमांड है, जिससे वह 10 लाख का मुनाफा कमा रहे हैं. जबकि इस मटर की खेती में लागत बेहद कम आती है.
काशी उदय मटर की खेती का सही तरीका
किसान दिवाकर राय बताते हैं कि मटियार दोमट भूमि और अक्टूबर-नवंबर की बुवाई काशी उदय मटर के लिए सबसे बेहतर है. 6-7.5 pH वाली मिट्टी और 10-18°C तापमान इसे तेजी से विकसित करता है. सही खाद, जैसे 20 किग्रा नाइट्रोजन और 60 किग्रा फॉस्फोरस का उपयोग इसकी उपज को और बढ़ाता है.
लाखों का हो रहा मुनाफा
किसान दिवाकर का कहना है कि पहले वह परंपरागत खेती पर ही निर्भर रहते थे, जिससे उन्हें कोई खास फायदा नहीं होता है. फिर उन्होंने नई तकनीक वाली खेती की ओर कदम बढ़ाया. जिससके तहत उन्होंने काशी उदय मटर की खेती की. वह 20 एकड़ में इस मटर की खेती कर रहे हैं. जिससे उन्हें 10 लाख तक का मुनाफा हो रहा है.
बंगाल तक है इस मटर की डिमांड
इस मटर की सबसे बड़ी खासियत है कि इसकी तुड़ाई एक बार में हो जाती है, जिससे किसानों को कम लागत में ज्यादा मुनाफा होता है. दिवाकर राय की मटर बंगाल के सिलिगुड़ी तक जाती है. 20 एकड़ की खेती में उन्होंने 10 लाख रुपये का मुनाफा कमाया और क्षेत्र में नई मिसाल कायम की.
Location :
Ghazipur,Uttar Pradesh
First Published :
January 23, 2025, 09:28 IST
इस खेती ने बदल दी किसान की किस्मत! सिर्फ 60 दिनों में हो रही 10 लाख की कमाई