Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:January 23, 2025, 06:40 IST
Delhi- NCR Weather Today : पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते दिल्ली एनसीआर में कल शाम हल्की बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिली है. वहीं मौसम विभाग ने अनुसार आज भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों ...और पढ़ें
दिल्ली एनसीआर में बारिश हो रही
दिल्ली/अंजलि सिंह राजपूत: दिल्ली एनसीआर में पिछले चार दिनों से अच्छी धूप निकलने की वजह से गर्मी बढ़ गई थी, लेकिन बुधवार रात पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाने की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. इसके अलावा गुड़गांव, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी बुधवार रात हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई. जिस वजह से तापमान में आज दो से तीन डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है. यही नहीं 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की संभावना जताई गई है. दिल्ली मौसम केंद्र ने आज यानी गुरुवार सुबह भी हल्की बारिश पूरे दिल्ली एनसीआर में होने का पूर्वानुमान जताया है.
दिल्ली मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाने की वजह से बुधवार रात बारिश हुई है. गुरुवार सुबह को भी कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. ठंडी हवाएं भी चलेंगी. आज से मौसम थोड़ा ठंडा हो जाएगा क्योंकि जो तेज धूप निकल रही थी. उसमें बदलाव होगा. बादलों की आवाजाही रहेगी. जिस वजह से 28 जनवरी तक फिलहाल मौसम में हल्की ठंड देखने के लिए मिलेगी. फिलहाल 28 जनवरी तक अब बारिश होने का कोई भी पूर्वानुमान नहीं है. ऐसे में कहा जा सकता है कि दिल्ली एनसीआर के लोगों को फिलहाल सर्दी से अभी राहत नहीं मिलेगी. सर्दी का सितम अभी जारी रहेगा. आज से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, लेकिन अब उतनी कड़ाके की सर्दी नहीं होगी, जितनी पिछले दिनों हो रही थी. जनवरी के बाद मौसम साफ होने की संभावना दिल्ली मौसम केंद्र ने जताई है. फिलहाल इस बार गर्मी कब तक दस्तक देगी. अभी इसका कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है.
आज ऐसा रहेगा अधिकतम और न्यूनतम तापमान
शहर | तापमान (अधिकतम/ न्यूनतम) | AQI |
दिल्ली | 22/10 | 317 |
गाजियाबाद | 22/10 | 177 |
नोएडा | 22/11 | 173 |
गुड़गांव | 22/10 | 172 |
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
January 23, 2025, 06:40 IST