Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:January 23, 2025, 06:43 IST
Kanya Rashifal Today: देवघर के आचार्य ने बताया कि कन्या राशि वालों के आज का दिन बढ़िया है. हर क्षेत्र में सफलता मिलते दिख रही है. लेकिन, लव लाइफ को लेकर आज सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि, पार्टनर से विवाद की आश...और पढ़ें
23 जनवरी 2025, आज का कन्या राशिफल.
देवघर: 23 जनवरी 2025, आज माघ माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है. आज विशाखा उपरांत अनुराधा नक्षत्र है. साथ ही आज गण्ड ओर वृद्धि योग का भी निर्माण होने जा रहा है. चंद्रमा आज तुला राशि के बाद वृश्चिक राशि मे संचरण करने वाले हैं. इस हिसाब से आज का दिन कन्या राशि वालों के लिए क्या लेकर आ रहा है? जानते हैं देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल से..
करियर
करियर के दृष्टिकोण से आज का दिन अच्छा रहने वाला है. आत्मविश्वास में वृद्धि होने वाली है, जो कार्य करेंगे उसमें सफलता हासिल होगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए ऑफिस में दिन अच्छा रहेगा. अधिकारी आपके कामों से प्रसन्न होंगे. नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है. छात्रों को पढ़ाई में मन लगेगा.
आर्थिक
आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि वालों के लिए खास रहने वाला है. व्यापार में अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है. इनकम ज्यादा और खर्च कम होने वाला है. जिस वजह से आज का दिन बैंक बैलेंस बढ़ने वाला है.
घर-परिवार
पारिवारिक दृष्टिकोण से आज का दिन अच्छा रहने वाला है. घर का माहौल आज बेहद खुशनुमा रहने वाला है. परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहने वाला है. भाई बहन के साथ रिश्ते मजबूत होंगे.
लव लाइफ
लव लाइफ आज ठीक नहीं रहने वाली. वैवाहिक जीवन में कुछ खटास आ सकती है. जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर तनाव उत्पन्न हो सकता है. मन, व्यवहार और वाणी शांत रखने की कोशिश करें.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज का दिन अच्छा रहने वाला है. मानसिक तनाव समाप्त होने वाला है. शारीरिक और मानसिक कष्ट भी समाप्त होने वाला है. लेकिन, स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है.
Location :
Deoghar,Jharkhand
First Published :
January 23, 2025, 06:43 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.