Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:January 23, 2025, 06:26 IST
MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश भर में दिन-रात का तापमान बढ़ा है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के बाद मौसम में फिर बदलाव के संकेत दिए हैं. इस बार कड़ाके की ठंड अचानक लौट सकती है...और पढ़ें
भोपाल में दिन के साथ रात के तापमान में भी बढ़ोतरी हुई.
भोपाल. मध्य प्रदेश में इन दिनों बसंत के मौसम जैसा अनुभव करने को मिल रहा है. दिन व रात का मौसम बीते कई दिनों से शुष्क बना हुआ है, जिसके चलते दिन भर तीखी धूप देखने को मिल रही है. वहीं, रात होते ही सर्द हवाएं चल रही हैं. फिलहाल, प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर नहीं देखा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, इसके पीछे की मुख्य वजह एक साथ सक्रिय दो पश्चिमी विक्षोभ का होना है. इसके कारण प्रदेश में दिन-रात के तापमान में उछाल देखने को मिल रहा है.
मौसम विभाग ने गुरुवार को सभी संभागों के जिलों के तापमान में कुछ बढ़ोतरी होने की संभावना व्यक्त की है. हालांकि, कुछ दिनों बाद फिर ठंडक दस्तक दे सकती है. बुधवार के मौसम की बात करें तो प्रदेश में सबसे कम 7.6 डिग्री सेल्सियस तापमान हिल स्टेशन पचमढ़ी में दर्ज किया गया. प्रदेश के अधिकांश शहरों के दिन के अधिकतम तापमान में उछाल देखा गया. इसमें रीवा, भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, रीवा और सागर संभागों के जिले शामिल हैं.
जानें कब से बदलेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, जनवरी का अंतिम सप्ताह ठंड के चरम पर होता है और इस बार भी यही पैटर्न दोहराने के संकेत हैं. अगले 72 घंटे में प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. 24 या 25 जनवरी से ठंड का एक और दौर शुरू होने की संभावना है. पिछले 10 साल में छह बार जनवरी का सबसे कम तापमान 21 से 30 जनवरी के बीच दर्ज किया गया.
जाने कब कैसा रहा पारा
पिछले दस साल की बात करें तो छह बार ऐसा हुआ है, जब न्यूनतम तापमान 6 डिग्री से नीचे चला गया. हालांकि, एक बार यह 18 जनवरी को भी हुआ था. इस बार 8 जनवरी को न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का दूसरा सबसे कम तापमान था. इससे पहले 16 दिसंबर को 3.3 डिग्री तापमान के साथ सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा.
इन जिलों में छाया कोहरा
वहीं रात के न्यूनतम तापमान की बात करें तो भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर, रीवा, सागर और शहडोल संभाग के जिलों में रात का तापमान सामान्य से काफी अधिक दर्ज किया गया. वहीं, अन्य सभी संभागों के जिलों में तापमान सामान्य रहा. हालांकि, बुधवार को ग्वालियर, मुरैना व इंदौर जिलों में ही हल्का कोर देखने को मिला. बुधवार को प्रदेश में सबसे कम दृश्यत 800 मी खजुराहो व भोपाल एयरपोर्ट पर रही.
इस शहर की रात सबसे सर्द भरी
प्रदेश के पांच सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहरों में नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी शहर की रात सबसे ठंडी रही. यहां पारा 7.6 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा कल्याणपुर (शहडोल) में 7.9 डिग्री, गिरवर (शाजापुर) में 8.6 डिग्री, मंडला में 8.8 डिग्री और मलाजखंड (बालाघाट) में 9.4 डिग्री दर्ज किया गया.
शहर | अधिकतम तापमान | न्यूनतम तापमान | AQI |
भोपाल | 28.7 डिग्री | 11.2 डिग्री | 137 |
इंदौर | 29.2 डिग्री | 13.6 डिग्री | 168 |
जबलपुर | 28.3 डिग्री | 11.4 डिग्री | 140 |
ग्वालियर | 27.2 डिग्री | 10.1 डिग्री | 292 |
उज्जैन | 28.7 डिग्री | 12 डिग्री | 185 |
Location :
Bhopal,Madhya Pradesh
First Published :
January 23, 2025, 06:26 IST
MP में लौटेगी कड़ाके की ठंड, दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, मौसम में बड़ा बदलाव संभव