Shimla News: 11 दिन बाद वोकेशनल टीचर्स का प्रदर्शन समाप्त, शिक्षा मंत्री के आश्वासन पर मानें, जानें माजरा
वोकेशनल टीचर्स का प्रदर्शन समाप्त
पंकज सिंगटा/शिमला. हिमाचल प्रदेश के वोकेशनल टीचर्स का धरना प्रदर्शन 11 दिनों के बाद समाप्त हो चुका है. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के आश्वासन के बाद वोकेशनल टीचर्स ने यह निर्णय लिया है. बता दें कि शिक्षक पिछले 11 दिनों से अपनी मांगों को लेकर दिन-रात प्रदर्शन पर बैठे थे. कई महिला शिक्षक अपने छोटे छोटे बच्चों को लेकर भी धरने पर बैठी थी, जो सबसे ज्यादा परेशान करने वाली तस्वीरें थी. वोकेशनल शिक्षक सरकार से पॉलिसी बनाने और प्राइवेट सर्विस प्रोवाइडर को बाहर करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने वोकेशनल शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बातचीत के माध्यम से ही उनकी समस्याओं का हल निकाला जाएगा. वह शिक्षकों के साथ 12 नवंबर को बैठक करना चाहते थे. लेकिन, उनके परिवार में दुःखद घटना के कारण बैठक नहीं हो पाई. शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद वोकेशनल शिक्षकों की मांगों को पूरा करने पर कार्य किया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों से प्रदर्शन समाप्त करने की बात कहीं. शिमला की कंपकंपाती ठंड में बीते 11 दिनों से प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
नहीं हुई मांग पूरी तो फिर धरने पर बैठेंगे
हिमाचल प्रदेश वोकेशनल टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विनी ढटवलिया ने बताया कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने उनसे मुलाकात कर उनकी मांगों को पूरा करने के लिए कदम उठाने की बात कही है. शिक्षा मंत्री ने उनकी मांगों को पूरा करने के विषय में संज्ञान लेने का आश्वासन दिया है. जल्द ही उनके प्रतिनिधिमंडल को बैठक के लिए बुलाने की बात भी कही गई है. इसलिए 11 दिनों के बाद प्रदर्शन को समाप्त कर लिया गया है. लेकिन, यदि सरकार अपने वादे के अनुसार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो वोकेशनल शिक्षक एक बार फिर अधिक ताकत के साथ धरने पर बैठेंगे. बता दें कि वोकेशनल शिक्षक निजी कंपनियों को बाहर कर सीधे सरकार से वेतन लेने की मांग कर रहे है.
Tags: Himachal pradesh news, Latest hindi news, Local18, Shimla News
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 22:35 IST