Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 01, 2025, 11:22 IST
Business Idea: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की रहने वाली एक महिला प्रोडक्ट बनाकर मोटी कमाई कर रही है. एक प्रोडक्ट से उन्हें कितने रुपये का फायदा हो रहा है जानिए.
रजनी बाला
हाइलाइट्स
- रजनी बाला मूंज उत्पाद बनाकर मोटी कमाई कर रही हैं.
- रजनी ने मूंज उत्पाद बनाने का हुनर अपनी मां से सीखा.
- मूंज उत्पादों में 50% शुद्ध लाभ होता है.
Business Idea: समय के हिसाब से समाज की दिशा और दशा निरंतर परिवर्तित होती रही है. ऐसे में आज महिलाएं भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है और वे भी आत्मनिर्भर बनने की दिशा की ओर अग्रसर हो रही हैं. कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश किया है सुल्तानपुर की रहने वाली महिला रजनी बाला के बारे में, जिन्होंने मूंज उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए बेहतर कदम उठाया है. मूंज के उत्पाद बनाकर वे अब अच्छी कमाई भी कर रही हैं और इससे उनको तगड़ा मुनाफा भी हो रहा है. मूंज उत्पाद बनाने के साथ-साथ रजनी बाला अन्य उत्पादीय काम भी करती हैं.
बनाती हैं यह प्रोडक्ट
लोकल 18 से बातचीत के दौरान कुड़वार ब्लाक के गांव हरखपुर की रहने वाली रजनी बाला ने बताया कि मूंज के प्रोडक्ट्स में वे सिकहुला,भउका,दौरी, डोलची और कप जैसी कलाकृति बनाती हैं. जिसमें सिकहुला और भउका का प्रयोग अनाज को नापने के लिए किया जाता है. डोलची का प्रयोग पुष्प आदि के रखने के काम में किया जाता है.
यहां से सीखा यह हुनर
12वीं तक पढ़ाई की रजनी बाला ने बताया कि उन्होंने अपने अंदर विकसित इस हुनर को अपनी मां से सीखा था. उनकी मां भी मूंज के उत्पाद बनाने का काम करती थी. रजनी को बचपन में ही मूंज के उत्पाद बनाने का पारिवारिक माहौल मिला और इसी की बदौलत रजनी आज विभिन्न प्रकार के मूंज प्रोडक्ट्स बनाकर आत्मनिर्भर बनी हैं.
इतना होता है मुनाफा
वैसे तो मूंज के अलग-अलग उत्पाद के अलग-अलग दाम हैं. लेकिन अगर हम मूंज के उत्पादों में शुद्ध लाभ प्रतिशत की बात करें तो 50% प्रत्येक प्रोडक्ट्स में लाभ होता है. रजनी ने एक उदाहरण देते हुए बताया कि हम कच्चा माल सर्दी के मौसम में गांव से ही खरीद लेते हैं, जिससे हमको सस्ता मिल जाता है. उन्होंने बताया कि यदि किसी प्रोडक्ट को बनाने में ₹100 लागत आती है तो वह डेढ़ सौ रुपए में एक प्रोडक्ट को बेचती हैं.
इसे भी पढ़ें – मजे-मजे में ट्रेन में बैठ गईं 3 बच्चियां…रात 11 बजे आई हैरान करने वाली खबर, मम्मी-पापा पहुंचे पुलिस स्टेशन
कई जिलों में होती है सप्लाई
रजनी बाला ने बताया कि उनके इस मूंज के प्रोडक्ट को बनाने और बिक्री करने में जिला उद्योग कार्यालय में कार्यरत जिला उपायुक्त नेहा सिंह द्वारा काफी सपोर्ट मिलता है. जिसके चलते वे सुल्तानपुर समेत आसपास के जिलों जैसे अमेठी, रायबरेली, जौनपुर,अयोध्या आदि में भी स्टॉल लगाकर सप्लाई करती हैं.
Location :
Sultanpur,Sultanpur,Uttar Pradesh
First Published :
February 01, 2025, 11:22 IST
12वीं पास महिला ने मां से ली सीख-लगाया ऐसा दिमाग...अब घर बैठे कर रही मोटी कमाई