Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 01, 2025, 14:24 IST
उत्तर प्रदेश कोल्ड स्टोर एसोसिएशन ने कोल्ड स्टोर में आलू रखने का किराया बढ़ा दिया है. इसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा.
अब कोल्ड स्टोर में आलू रखना हुआ मंहगा, 20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा किराया
अलीगढ़: इस वर्ष 2025 मे अब आलू कोल्ड स्टोर में रखना महंगा होगा, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा, क्योंकि उत्तर प्रदेश कोल्ड स्टोर एसोसिएशन ने कोल्ड स्टोर में आलू रखने का किराया बढ़ा दिया है. अब सादा आलू का किराया 280 से बढ़ कर 300 रुपये और चिप्सोना का किराया 320 से बढ़ कर 340 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. ऐसे में इस वर्ष 2025 मे भी आलू सस्ता होने की उम्मीद नहीं है. आलू का दाम फुटकर में लगभग 20 रुपये किलो तक रहने का अनुमान लगाया जा रहा है, जिससे आम आदमी को आलू की बेल्ट में ही महंगा आलू खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
क्यों बढ़ाया किराया
जानकारी देते हुए लखनऊ की बैठक में शामिल हुए अलीगढ़ कोल्ड स्टोरेज आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गिर्राज गोदानी ने बताया कि बीते दो वर्ष से कोल्ड स्टोरों में आलू भंडारित करने का सालाना किराया नहीं बढ़ा है. इस दौरान अमोनिया गैस, कोल्ड स्टोरों की मशीनें, कलपुर्जे, रखरखाव, मजदूरों का मेहनताना, कर्मियों की तनख्वाह बढ़ गई है. इसके अलावा बीते दो वर्ष से लगातार नवंबर माह का भंडारण अतिरिक्त कराया जा रहा है जिसका कोई देय कोल्ड स्टोर स्वामियों को नहीं मिलता है. इससे भी खर्चा बढ़ गया है. इसी वजह से प्रदेश स्तरीय बैठक में किराया बढ़ाने का फैसला किया गया है. यहां बता दें कि लखनऊ में हुई बैठक मे यह फैसला लिया गया है.
बैठक में लगभग 550 सदस्य हुए शामिल
एसोसिएशन के अध्यक्ष गिर्राज गोदानी ने आगे कहा कि यह भी तय हुआ कि नए अध्यक्ष का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा. प्रत्येक जिले में संगठन को सक्रिय किया जाएगा. जनपद स्तर पर कोल्ड स्टोर स्वामियों की स्थानीय समस्याओं का समाधान किया जाएगा. लखनऊ में हुई बैठक में लगभग 550 सदस्यों ने भाग लिया. इसमें आगरा, अलीगढ़, कासगंज, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी, लखनऊ, इलाहाबाद, बदायूं, पीलीभीत और कानपुर जैसे कई शहरों के कोल्ड स्टोर स्वामी शामिल हुए और सबकी सहमति से यह फैसला लिया गया.
Location :
Aligarh,Aligarh,Uttar Pradesh
First Published :
February 01, 2025, 14:24 IST