Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 01, 2025, 17:21 IST
गुमला की एक सब्जी विक्रेता महिला को दो महीने का 84,561 रुपए का बिजली बिल मिला, जो उनके लिए बहुत बड़ा झटका था. पहले उनका बिल 500-1000 रुपए तक आता था, लेकिन अचानक इतना बड़ा बिल देखकर वह परेशान हो गईं. विभाग से शि...और पढ़ें
सब्जी बेचने वाली महिला का 2 महीने का बिजली बिल देखकर उड़े होश, जानें पूरा मामला
हाइलाइट्स
- सब्जी बेचने वाली महिला का 2 महीने में 84 हजार रुपए का बिजली बिल आया.
- महिला ने बताया कि पहले महीने में 500-1000 रुपए बिल आता था.
- महिला ने विभाग से बार-बार शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
गुमला: गुमला जिले के बाजार टांड़ क्षेत्र में रहने वाली एक महिला सब्जी विक्रेता का बिजली बिल देखकर हर कोई हैरान रह गया. सीमा देवी नामक इस महिला ने बताया कि दो महीने का बिजली बिल देखकर उनके होश उड़ गए. वह गुमला के बाजार टांड़ और डेली मार्केट में सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करती हैं, लेकिन इस बिल ने उनकी पूरी दुनिया को हिला दिया है.
सीमा देवी ने बताया कि 21 अगस्त 2023 को उन्हें 5554 रुपए का बिल आया था, जिसमें से उन्होंने 3000 रुपए जमा कर दिए थे. लेकिन 25 मार्च 2024 को उन्हें एक और बिल भेजा गया, जो कि 84,561 रुपए का था. वह चौंक गईं और काफी परेशान हो गईं.
सीमा देवी ने बताया कि जब उन्होंने मीटर रीडिंग करने वाले कर्मचारी से सवाल किया, तो उसने कहा कि अगर 40,000 रुपए दे दिए जाएं तो 10,000 रुपए का बिल सही कर दिया जाएगा. महिला ने बताया कि उनके पास इतना पैसा नहीं है और वह इस बिल के बारे में परिवार से बात करने के बाद भुगतान करने का निर्णय लेंगी. लेकिन, जब वह पैसा नहीं दे पाई, तो उन्हें 84,000 रुपए का बिल भेज दिया गया, जिससे वह और उनका परिवार दोनों चिंता में डूब गए हैं.
सीमा देवी ने कहा कि पहले उनका बिजली बिल 500 से 1000 रुपए तक आता था, जिसे वह आसानी से चुका देती थीं. लेकिन अब अचानक इतने बड़े बिल ने उन्हें परेशान कर दिया है. महिला बाजार और डेली मार्केट में सब्जी बेचती हैं, उनका कोई बड़ा व्यवसाय नहीं है. इस कारण वह घर के खर्चे और अपने बिजनेस को संभालने के लिए किसी भी तरह की वित्तीय मदद का सहारा नहीं ले पा रही हैं.
सीमा देवी ने इस मामले की शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने विभाग से अनुरोध किया है कि उनकी समस्या का समाधान जल्दी किया जाए, ताकि वह अपने परिवार का भरण पोषण सही तरीके से कर सकें.
Location :
Gumla,Jharkhand
First Published :
February 01, 2025, 17:21 IST