Agency:पीटीआई
Last Updated:February 01, 2025, 19:54 IST
Pakistan News: बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों और बलूच विद्रोहियों के बीच भीषण मुठभेड़ में 18 सुरक्षाकर्मी और 12 विद्रोही मारे गए हैं. BLA ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आर्मी और पुलिस की बर्बता के खिलाफ स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. अब इसका असर भी देखने को मिल रहा है. बलूच विद्रोहियों और पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. इसमें पाकिस्तान के 18 सुरक्षाबालों की मौत हो गई है, जबकि 12 विद्रोही भी मारे गए हैं. अशांत बलूचिस्तान प्रांत में अक्सर हिंसक टकराव होते रहते हैं. शाहबाज शरीफ सरकार, पाकिस्तानी आर्मी और स्थानीय पुलिस की दमनकारी नीतियों के खिलाफ बलूचिस्तान के लोग आवाज उठाते रहते हैं. बताया जा रहा है कि बलूच लिब्रेशन आर्मी और पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के बीच हाल में हुआ यह सबसे भीषण टकराव है.
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी सैनिकों ने उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के अशांत इलाकों में विद्रोहियों से मुकाबला किया. विद्रोहियों ने हाईवे पर कब्जा कर बैरिकेड लगा दिया था. पाकिस्तानी सुरक्षाबल के जवान हाईवे को विद्रोहियों के कब्जे से मुक्त कराने पहुंचे थे, तभी भीषण टकराव हो गया. इस संघर्ष में अर्धसैनिक बल के 18 जवान और 12 विद्रोहियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने शनिवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी है. पाकिस्तान आर्मी ने कहा कि सैनिकों को तब हताहतों का सामना करना पड़ा, जब उन्होंने बलूचिस्तान प्रांत के कलात जिले में एक प्रमुख हाईवे पर बैरिकेड्स लगाने वाले विद्रोहियों से मुकाबला किया. यह इलाका अफगानिस्तान की सीमा से सटा हुआ है.
BLA ने ली जिम्मेदारी
पाकिस्तान आर्मी ने एक बयान में कहा कि सुरक्षाबलों ने हाईवे से बैरिकेड को सफलतापूर्वक हटा दिया और शनिवार सुबह तक लड़ाई जारी रही. बयान में कहा गया कि इस ऑपरेशन में 18 सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई और वादा किया कि इस घिनौने और कायरतापूर्ण कृत्य के अपराधियों, उनके सहयोगियों और समर्थकों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा. सेना ने कहा कि सुरक्षा बलों ने 12 विद्रोहियों के शव बरामद किए हैं. बलूच नेशनल आर्मी (BLA) अलगाववादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
विद्रोही लगातार दे रहे जख्म
BLA अक्सर सुरक्षा बलों, नागरिकों और विदेशियों, विशेष रूप से पाकिस्तान में अरबों डॉलर के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे चीनी नागरिकों को निशाना बनाता है. नवंबर में BLA के एक आत्मघाती हमलावर ने दक्षिण-पश्चिमी शहर क्वेटा के एक ट्रेन स्टेशन पर विस्फोट किया था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. मरने वालों में सैनिक और रेलवे कर्मचारी शामिल थे. इसके बाद से सेना और पुलिस ने तेल और खनिज संपन्न बलूचिस्तान में विद्रोहियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. यह क्षेत्र देश के जातीय बलूच अल्पसंख्यक का केंद्र है, जिनके सदस्य कहते हैं कि उन्हें केंद्रीय सरकार द्वारा भेदभाव और शोषण का सामना करना पड़ता है. बलूचिस्तान में सालों से विद्रोह चल रहा है. अलगाववादी समूह स्वतंत्रता की मांग में मुख्य रूप से सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए हमले करते हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 01, 2025, 19:54 IST