Last Updated:February 01, 2025, 22:16 IST
upcoming Movie connected OTT successful February: फरवरी माह में साउथ से आने वाली 3 फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही हैं. ये तीनों ही फिल्में अलग- अलग सब्जेक्ट्स पर आधारित हैं और कहीं न कहीं हमारे जीवन के पहलुओं से जुड़ी हैं....और पढ़ें
नई दिल्लीः फरवरी 2025 में 3तीन मोस्ट अवेटेड फिल्में OTT प्लेटफॉर्म पर आ रही हैं. अगर आप मूवी लवर हैं और घर बैठे ओटीटी पर फिल्में देखना पसंद करते हैं. या कहें आप साउथ फिल्मों को सिनेमाघरों में नहीं देख सके तो इस महीने में आप दक्षिण की 3 फिल्मों को ओटीटी पर देख सकते हैं. जी हां, क्योंकि फरवरी 2025 में तीन प्रमुख कन्नड़ फिल्में OTT पर आएंगी. आप इन्हें अपने मोबाइल पर देख सकते हैं और वीकेंड को एंजॉय कर सकते हैं.
UI Zee5: उपेंद्र द्वारा निर्देशित, UI एक विज्ञान-फाई फिल्म (The Kannada sci-fi film) है जो एक भयावह या कहें मनहूस भविष्य (dystopian) पर आधारित है. ये फिल्म सत्या और कल्कि के बीच संघर्ष को दर्शाती है. फिल्म ये भी दिखाती है कि लोगों द्वारा सत्ता, तकनीक और ज्ञान का दुरुपयोग करने के बाद क्या होता है.
लहरी फिल्म्स के बैनर तले जी मनोहर और केपी श्रीकांत द्वारा निर्मित, फिल्म के को-प्रोड्यूसर नवीन मनोहर हैं, जिन्हें बेहतरीन VFX काम का क्रेडिट भी दिया जाता है. संगीत बी अजनीश लोकनाथ ने तैयार किया है. कन्नड़ के अलावा, यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज हुई है.
Max (Zee5): विजय कार्तिकेय द्वारा निर्देशित, मैक्स कर्नाटक में सबसे ज्यादा शानदार कन्नड़ फिल्मों में से एक थी. मैक्स एक सस्पेंडित पुलिस अफसर अर्जुन महाक्षय के जीवन पर आधारित है, जिसे किच्चा सुदीप ने बेहतरीन तरीके से निभाया है. सुकृता वागले, वरलक्ष्मी सरथकुमार, संयुक्ता हॉर्नड, अनिरुद्ध भट और इलावरसु की मौजूदगी वाली यह फिल्म 25 दिसंबर, 2024 को रिलीज हुई थी. अब आप इसे ओटीटी पर देख सकते हैं.
Aaram Aravinda Swamy (Prime Video): यह फिल्म एक रिकवरी एजेंट के जीवन पर केंद्रित है, जो इस बात को लेकर उलझन में है कि वो अपनी गर्लफ्रेंड की शादी करने की इच्छा को पूरा करेगा या सिंगल रहेगा. बाद वाला विकल्प उसके कमिटमेंट के डर से उपजा है. अनीश तेजेश्वर, मिलाना नागराज और ऋतिका श्रीनिवासन की यह फिल्म 22 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इसने बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आराम अरविंद स्वामी प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी, लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी जानकारी नहीं दी गई.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 01, 2025, 22:16 IST
Zee5 और Prime Video पर देखें साउथ की ये नई फिल्में, एक्शन- थ्रिलर से भरपूर