नई दिल्ली: जेईई मेन 2025 सत्र 2 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। जो भी उम्मीदवार आवेदन के इच्छुक हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन लिंक 25 फरवरी, 2025 की रात 9 बजे तक सक्रिय रहेगा। इसके लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी रात 11:50 बजे तक है। गौरतलब है कि ये परीक्षा 1 अप्रैल से 8 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की जाएगी।
JEE Main 2025 Session 2: कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट-jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
- बाद में सेशन 2 रजिस्ट्रेशन पेज को खोलें।
- इसके बाद नए उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरना होगा और अकाउंट बनाएं।
- इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें और आवेदन पत्र पूरा भरें।
- आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म सबमिट करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म को सेव कर लें।
गौरतलब है कि JEE Main 2025 सेशन 1 की परीक्षा 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी को आयोजित हुई थी। इसे देश के 284 शहरों के 598 परीक्षा केंद्रों और भारत के बाहर 15 देशों में आयोजित किया गया था।
इस परीक्षा में करीब 13.78 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, जिसका कुल उपस्थिति प्रतिशत करीब 94.5% रहा था।