Agency:News18Hindi
Last Updated:February 02, 2025, 02:07 IST
रिलायंस जियो का 69 रुपये वाला डेटा प्लान 6GB डेटा के साथ आता है और इसकी वैलिडिटी अब सिर्फ 7 दिनों की है. यह प्लान तभी काम करेगा जब यूजर के पास जियो का बेस एक्टिव प्रीपेड प्लान हो.
हाइलाइट्स
- जियो ने 69 और 139 रुपये वाले डेटा प्लान की वैधता में बदलाव किया.
- 69 रुपये वाला प्लान अब 7 दिनों की वैधता के साथ 6GB डेटा देता है.
- 139 रुपये वाला प्लान भी 7 दिनों की वैधता के साथ 12GB डेटा देता है.
नई दिल्ली. रिलायंस जियो ने 69 रुपये और 139 रुपये वाले डेटा प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी में बदलाव किया है. ये डेटा ऐड-ऑन पैक हैं और यूजर के बेस प्लान जितनी ही वैधता के साथ आते हैं. उदाहरण के लिए, अगर यूजर के बेस प्लान की वैधता 42 दिन बची हुई है, तो ये डेटा वाउचर भी बाकी बचे 42 दिनों के लिए उपलब्ध रहेंगे.
हालांकि, जियो ने अब इन प्लान की वैधता में बदलाव करते हुए इन्हें अपनी अलग स्टैंडअलोन वैधता दे दी है. इसका मतलब है कि अब इनकी वैधता कुछ दिनों तक ही सीमित रहेगी. आइए इन प्लान के बेनेफिट्स पर एक नजर डालते हैं और समझते हैं कि इन प्लान के साथ यूजर्स को क्या-क्या मिलेगा.
जियो का 69 रुपये वाला डेटा प्लान
रिलायंस जियो का 69 रुपये वाला डेटा प्लान 6GB डेटा के साथ आता है और इसकी वैधता अब सिर्फ 7 दिनों की है. ये प्लान तभी काम करेगा जब यूजर के पास जियो का बेस एक्टिव प्रीपेड प्लान होगा.
जियो का 139 रुपये वाला डेटा प्लान
रिलायंस जियो का 139 रुपये वाला डेटा प्लान 12GB डेटा के साथ आता है और इसकी वैधता 69 रुपये वाले प्लान के समान यानी 7 दिन है. इस प्लान को काम करने के लिए जियो के बेस एक्टिव प्लान की भी जरूरत होती है.
ये जियो के दो ऐसे डेटा वाउचर थे जो यूजर के बेस एक्टिव प्लान के बराबर वैलिडिटी के साथ आए थे. जियो के सबसे सस्ते डेटा वाउचर की कीमत एक घंटे के लिए 11 रुपये से शुरू होती है. सबसे सस्ता एक दिन की वैलिडिटी वाला डेटा वाउचर 19 रुपये में 1GB डेटा के साथ आता है. जियो के ये डेटा वाउचर पूरे देश में ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं. यह भी ध्यान देने वाली बात है कि जियो ने हाल ही में 189 रुपये वाला प्लान वापस लाया है. यह प्लान अभी भी उन्हीं लाभों के साथ आता है, यानी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 300 SMS और 2GB डेटा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 02, 2025, 02:07 IST