BCCI अवॉर्ड्स में इन प्लेयर्स की लगी लॉटरी, जानें किस को मिला कौन-सा अवॉर्ड; देखें पूरी लिस्ट

2 hours ago 1
बीसीसीआई द्वारा अवॉर्ड लेने के बाद सचिन तेंदुलकर Image Source : BCCI TWITTER बीसीसीआई द्वारा अवॉर्ड लेने के बाद सचिन तेंदुलकर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, स्मृति मंधाना और सरफराज खान

बीसीसीआई ने साल 2023-24 के लिए अवॉर्ड्स एक खास समारोह में दिए। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को शनिवार को ‘कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से नवाजा गया जबकि मौजूदा भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2023-24 के सर्वश्रेष्ठ पुरुष इंटरनेशनल क्रिकेटर के लिए पॉली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। तेंदुलकर ने कहा कि यह पुरस्कार खेल और उन लोगों को वापस देने की याद दिलाता है जिन्होंने मुझे सब कुछ दिया। मुझे खुले दिल और असीमित सीमाओं के साथ भारत के लिए बल्लेबाजी करने का मौका देने के लिए बीसीसीआई और हर क्रिकेट प्रेमी को धन्यवाद।

सचिन तेंदुलकर को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

भारत के लिए 664 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले 51 साल के सचिन तेंदुलकर के नाम खेल के इतिहास में टेस्ट और वनडे में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। 24 साल तक चली मेरी क्रिकेट यात्रा कभी भी मेरी नहीं रही, यह हर कोच के मार्गदर्शन, हर साथी के भरोसे, हर फैंस के अटूट समर्थन और मेरे परिवार के विश्वास, प्यार और बलिदान का रिजल्ट है।

बुमराह को मिला पॉली उमरीगर सम्मान

‘आईसीसी टेस्ट और ओवरऑल क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुने गए जसप्रीत बुमराह पिछले साल भारत के बेहतरीन गेंदबाज थे जिन्होंने इंग्लैंड और बांग्लादेश पर भारत की घरेलू जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 31 साल के बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ भी रहे, उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में 32 विकेट लिए। इसी वजह से उन्हें 2023-24 के सर्वश्रेष्ठ पुरुष इंटरनेशनल क्रिकेटर के लिए पॉली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

मंधाना ने जीता सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल क्रिकेट का अवॉर्ड

दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने महिला वर्ग में 2023-24 की सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल क्रिकेटर का पुरस्कार जीता। ‘आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ रहीं मंधाना ने 2024 कैलेंडर वर्ष में चार शतक के साथ 743 रन बनाए हैं।  2024 में वह सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं। उन्होंने 13 मैचों में चार शतक और एक अर्धशतक के साथ 57.46 के औसत से 747 रन बनाए। 

अश्विन को भी मिला खास सम्मान

टेस्ट क्रिकेट में 537 विकेट के साथ भारत के दूसरे और दुनिया के आठवें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में दिसंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को एक विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि जब मैं आईपीएल के लिए ट्रेनिंग के लिए मैदान पर उतरा तो मुझे अहसास हुआ कि मेरी उंगलियां अब भी गेंदबाजी करने के लिए मचल रही हैं। पूरा करियर मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि रही है।  

डेब्यू के लिए इन प्लेयर्स ने जीता अवॉर्ड

नए खिलाड़ियों में मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने फरवरी 2024 में राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ अपने तेज-तर्रार अर्धशतक के लिए पुरुषों में सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल डेब्यू का पुरस्कार जीता। महिलाओं में आशा शोभना को सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल डेब्यू का पुरस्कार दिया गया। उन्होंने जून 2024 में बेंगलुरु में अपने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 21 रन देकर चार विकेट झटके और भारत को 143 रन से जीत दिलाने में मदद की थी। 

अनुभवी ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा को 13 मैच में 24 विकेट लेने के लिए वनडे में सबसे अधिक विकेट लेने के लिए पदक से सम्मानित किया गया। 

तनुष कोटियान ने मुंबई के लिए दिखाया दम

तनुष कोटियान ने 2023-24 सीजन में मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया जिसके कारण उन्हें पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ‘ए’ टीम में जगह मिली और फिर उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम दो टेस्ट के लिए भारत की सीनियर टीम में जगह बनाई। कोटियान को 2023-24 सत्र में घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बीसीसीआई घरेलू टूर्नामेंट ट्रॉफी दी गई। घरेलू क्रिकेट में बेस्ट अंपायर का अवॉर्ड अक्षय टोटरे को मिला। वहीं शशांक सिंह को घरेलू क्रिकेट के लिमिटेड ओवर्स कंपटीशन के लिए लाला अमरनाथ अवॉर्ड मिला।

मुंबई को मिला खास अवॉर्ड

मुंबई क्रिकेट संघ को BCCI के घरेलू टूर्नामेंट ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार दिया गया। मुंबई ने पिछले सीजन में रिकॉर्ड में इजाफा करने वाला 42वां रणजी खिताब जीतने के बाद 27 साल बाद ईरानी ट्रॉफी भी जीती। इसी वजह से मुंबई को बीसीसीआई घरेलू टूर्नामेंट ट्रॉफी के लिए चुना गया। 

माधवराव सिंधिया अवॉर्ड तनय त्यागराजन, आर साई किशोर, अगनी चोपड़ा और रिकी भुई ने जीता। वहीं एम चिदंबरम ट्रॉफी को नीझेको रूपेरो, पी विधुद, हेम छेत्री और अनीश केवीने जीता था। 

अंडर-19 में एम चिदंबरम ट्रॉफी सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए विष्णु भारद्वाज और सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए काव्य तोईतिया ने जीती है। 

जगमोहमन डालमिया अवॉर्ड ईश्वरी अवासारे, प्रिया मिश्रा, एच जेगनाथन, ए रायचंदानी ने जीता है। 

Latest Cricket News

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article