Agency:News18Hindi
Last Updated:February 01, 2025, 22:12 IST
Maha Kumbh Mela News: प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ के दौरान घायल हुए लोगों से मिलने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंच गए और उन्होंने हर एक से मिलकर उनका हाल-चाल जाना और कहा कि चिंता नहीं करना, हम पूरी मदद क...और पढ़ें
प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ के दौरान घायल हुए लोगों से मिले और उनक हाल जाना. इन घायलों का स्वरूप रानी अस्पताल में इलाज हो रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वार्ड में जा-जाकर हर एक मरीज से उनका हाल-चाल जाना और कहा कि आप घबराना नहीं, आप सबकी पूरी मदद करेंगे. सब ठीक हो जाएगा. किसी भी सुविधा और व्यवस्था में कोई कमी नहीं होगी. उन्होंने घायलों से पूछा कि आपको कहां-कहां चोट लगी; यहां आपको कैसे सुविधा दी जा रही हैं, क्या आप इस उपचार से संतुष्ट हैं, आपके परिवार वालों को सूचना मिली है, वे लोग कहां हैं, परिवार वाले अपने मरीज से मिलने आ पाए हैं कि नहीं, और अंत में मरीज को उनके गंतव्य तक छोड़ने की हर एक व्यवस्था ठीक है या नहीं?
भगदड़ के घायलों ने सीएम योगी को बताया कि यहां इलाज की व्यवस्था बहुत अच्छी है. साफ-सफाई, दवाएं और डॉक्टर सब कुछ सुविधा है. उन्होंने कहा कि यहां से परिजनों को सूचना दी गई थी और कुछ मरीजों के परिजन प्रयागराज पहुंच चुके हैं और इलाज के बाद उन्हें घर तक पहुंचाने के लिए भी अफसरों ने जानकारी दी है.
Location :
Allahabad,Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 01, 2025, 22:12 IST
'पूरी मदद करेंगे', महाकुंभ की भगदड़ के घायलों से मिले सीएम योगी, सबसे पूछा हाल