Last Updated:February 01, 2025, 22:20 IST
India vs South Africa Womens Under 19 T20 World Cup final: भारतीय महिला अंडर 19 (Women’s Under 19 T20 World cup) क्रिकेट टीम सामना फाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा. अगर भारत को ट्रॉफी पर कब्जा जमाना है तोऐसे में...और पढ़ें
नई दिल्ली. भारतीय महिला अंडर 19 (Women’s Under 19 T20 World cup) क्रिकेट टीम ने 31 दिसंबर को सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में एंट्री की थी. भारत का सामना फाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा. यह मुकाबला 2 फरवरी को खेला जाएगा. भारत की कोशिश होगी कि वह साउथ अफ्रीका को फाइनल में मात देकर खिताब पर कब्जा जमाए. ऐसे में भारतीय टीम को इन 3 प्लेयर्स से उम्मीदें होंगी.
भारतीय टीम को अगर फाइनल जीतना है तो इन 3 खिलाड़ियों को जरूर अच्छा परफॉर्म करना होगा. पहला नाम होगा वैष्णवी शर्मा को जिन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में कमाल का परफॉर्म किया है. वैष्णवी ने भारत के लिए अब तक कुल 15 विकेट लिए हैं. उन्होंने 5 इनिंग्स खेली हैं और अपने नाम 15 विकेट किए हैं. इस दौरान उन्होंने 3.40 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है. 5 विकेट उन्होंने 1 बार लिया है.
भारतीय फैंस की नजर दूसरे नंबर पर आयुशी शुक्ला पर होंगी. जो इस टूर्नामेंट में गजब की गेंदबाजी कर रही हैं. अब तक 5 इनिंग्स में आयुषी ने कुल 12 विकेट अपने नाम किए हैं. 1 बार उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किया है. टूर्नामेंट में उन्होंने 5.91 की इकॉनमी से बॉलिंग की है.
धाकड़ बल्लेबाज गोंगाडी तृषा को हम कैसे भूल सकते हैं. जिन्होंने बल्ले से कोहराम मचा रखा है. भारत को फाइनल तक पहुंचाने में तृषा का अहम रोल रहा है. तृषा ने अब तक 6 मैचों में बैटिंग की है. इस दौरान उन्होंने 66 के औसत से 265 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 110 नाबाद का रहा है. तृषा ने 1 शतक भी लगाया है. टूर्नामेंट में उनका स्ट्राइक रेट 150 के आस पास का रहा है. अब देखना होगा कि ये तीनों खिलाड़ी फाइनल में कैसा परफॉर्म करती है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 01, 2025, 22:18 IST