Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 01, 2025, 23:48 IST
mandakini stream chitrakoot vessel thrust fare: मौके का फायदा उठाते हुए कई नाविक लोगों से नाव की सवारी कराने के लिए काफी ज्यादा पैसे ले रहे थे. प्रशासन को इसकी भनक लगते ही....
फोटो
चित्रकूट: प्रयागराज में महाकुंभ के पावन स्नान के बाद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ चित्रकूट की धार्मिक नगरी में उमड़ पड़ी है. रामघाट की मंदाकिनी नदी में स्नान करने के बाद श्रद्धालु यहां नाव की सैर करने का विशेष आनंद लेना चाहते हैं, लेकिन बढ़ती भीड़ का लाभ उठाकर कुछ नाविक श्रद्धालुओं से मनमाना किराया वसूल रहे थे. इस पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. अब मंदाकिनी नदी में नाव की सैर का किराया प्रशासन ने निर्धारित कर दिया है.
किराया होगा 50 रुपये प्रति व्यक्ति
बता दें कि चित्रकूट के डीएम शिवशरण अप्पा और एसपी अरुण कुमार सिंह ने रामघाट पर निरीक्षण किया और नाविकों के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिए हैं. प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अब प्रत्येक श्रद्धालु से नाव सवारी का किराया 50 रुपये से अधिक नहीं लिया जाएगा. अगर कोई नाविक इससे अधिक रकम वसूलता है तो उसकी नाव जब्त कर ली जाएगी. जानकारी के लिए बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद हर रोज प्रभु श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट में लाखों की तादाद में श्रद्धालु आ रहे हैं और यहां के अनेकों मठ मंदिरों में घूम कर उनका दर्शन पूजन कर रहे हैं.
नाविकों पर सख्ती के निर्देश
चित्रकूट के एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही थी कि नाव वाले लोगों से ज्यादा किराया वसूल रहे हैं. निरीक्षण के दौरान उन्होंने नाविकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी श्रद्धालु से 50 रुपये से अधिक न लिया जाए. यदि कोई नाविक इस नियम का उल्लंघन करता है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.
श्रद्धालुओं ने कही ये बात
वहीं प्रशासन के इस फैसले से श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है.एक श्रद्धालु ने बताया यहां नाविक हमसे 100 से 150 रुपये तक वसूल रहे थे. प्रशासन का यह कदम बहुत अच्छा है.ऐसे में अब कोई भी चित्रकूट आएगा तो वह आसानी से नाव में कम पैसे में नदी में घूम लेगा.
Location :
Chitrakoot,Uttar Pradesh
First Published :
February 01, 2025, 23:48 IST