Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 01, 2025, 23:51 IST
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेज से जो भी स्टूडेंट संस्थागत माध्यम से अध्ययन कर रहे हैं, या फिर व्यक्तिगत माध्यम से अध्ययन करना चाहते हैं. परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं सभी युवाओं की अच्छी ...और पढ़ें
सीसीएसयू साकेतिक फोटो
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में जो भी युवा व्यक्तिगत अर्थात प्राइवेट माध्यम से स्नातक व परास्नातक के विभिन्न विषय में अध्ययन करना चाहते हैं. लेकिन किसी कारण वह सभी निर्धारित अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 तक परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए तो ऐसे सभी युवाओं को निराश होने की आवश्यकता नहीं है. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा संस्थागत परीक्षा फॉर्म के साथ व्यक्तिगत परीक्षा फॉर्म को वेबसाइट पर ऑनलाइन भरने की तिथि को विस्तारित कर दिया है. स्टूडेंट 15 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं. यह जानकारी लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा दी गई.
18 तक जमा कर दें परीक्षा फार्म
प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता के अनुसार छात्र-छात्राएं अब 15 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा फॉर्म भर सकते हुए ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकते हैं. वही ऑनलाइन माध्यम भरे गए परीक्षा फॉर्म को 18 फरवरी 2025 तक स्टूडेंट हर हाल में संबंधित महाविद्यालय संस्थान में अपने परीक्षा फॉर्म को जमा कर सकते हैं. क्योंकि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा संबंधित महाविद्यालय संस्थाओं द्वारा स्टूडेंट के परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय परीक्षा फार्म में जमा करने के लिए 20 फरवरी 2025 की तिथि निर्धारित की गई है. ताकि छात्र समय रहते ही परीक्षा फॉर्म भरते हुए उन्हें जमा कर सके.
परीक्षा फॉर्म भरने में आ रही थी परेशानी
दरअसल, विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 10 जनवरी 2025 को व्यक्तिगत व सस्थागत माध्यम से अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा फॉर्म भरने के लिए दिशा निर्देश जारी करते हुए 31 जनवरी 2025 की तिथि निर्धारित की थी. लेकिन परीक्षा फॉर्म भरते समय छात्र -छात्राओं काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था .जिसको लेकर लगातार विश्वविद्यालय को शिकायत मिल रही थी. हालांकि एक सप्ताह पूर्व समस्या का समाधान कर दिया गया था. लेकिन जिस हिसाब से स्टूडेंट को परीक्षा फार्म भरने चाहिए. वह संख्या देखने को नहीं मिली थी. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्टूडेंट के हितों को देखते हुए तिथि को विस्तारित किया गया है.
बताते चले कि मार्च में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षाएं संचालित करने को लेकर तैयारियां की जा रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार छात्रों को यह अंतिम अवसर दिया जा रहा है. जिससे कि वह अपने परीक्षा फॉर्म भर सके. अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स विश्वविद्यालय की वेबसाइट का अध्ययन कर सकते हैं.
Location :
Meerut,Uttar Pradesh
First Published :
February 01, 2025, 23:51 IST