नई दिल्लीः अभिनेत्री से संन्यासिन बनी ममता कुलकर्णी ने 'आप की अदालत' शो में खुलकर कई सवालों का जवाब दिया। 'आप की अदालत' शो में ममता कुलकर्णी भगवा वस्त्र पहनकर पहुंचीं। ममता कटघरे के अंदर कुर्सी पर पालथी मारकर बैठीं और सवालों के जवाब दिए। कई मौकों पर उन्होंने ऋग्वेद और अन्य शास्त्रों के संस्कृत श्लोक भी पढ़े।
ममता कुलकर्णी का दावा- मां भगवती ने मुझे दर्शन दिया
ममता कुलकर्णी ने 'आप की अदालत' शो में दावा किया कि "मैंने लगातार तीन महीने तक ध्यान किया। लगातार पांच दिनों तक मैंने पानी भी नहीं पिया। 15वें दिन मां भगवती मेरे सामने प्रकट हुईं। ममता ने कहा कि मैंने 23 सालों तक तपस्या की है। मैं मां महाकाली की तपस्या की।
योग गुरु स्वामी रामदेव पर दिया ये जवाब
योग गुरु स्वामी रामदेव द्वारा यह कहे जाने पर कि कोई भी व्यक्ति पैसे देकर महामंडलेश्वर बन सकता है। इस पर ममता कुलकर्णी ने कहा: "मैं यह रामदेव बाबा पर छोड़ती हूं। मैं और क्या कह सकती हूं?"