Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 01, 2025, 22:06 IST
Mukhyamantri Yuva Udyami Vikas Abhiyan: स्वरोजगार का अवसर देख रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है. युवाओं को बिजनेस की ट्रेनिंग के लिए 6 दिवसीय सामान्य उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
रामपुर: आजकल कई युवा अपना बिजनेस करने पर भी फोकस कर रहे हैं, लेकिन उनके सामने बड़ी समस्या सही मार्गदर्शन और कौशल की कमी होती है. मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत राज्य सरकार ने ग्रामीण और शहरी युवाओं के लिए एक विशेष अवसर प्रदान किया है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उद्यमिता में प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार के नए अवसर प्रदान करना है. अब सरकार ने ऐसे युवाओं की मदद के लिए एक कदम और बढ़ाया है.
आरसेटी नैनीताल रोड पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास आगामी 6 दिवसीय सामान्य उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रशिक्षण विशेष रूप से 21 से 40 वर्ष के बेरोजगार युवाओं के लिए है, जिन्हें उद्यमिता के बारे में जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. इस कार्यक्रम में लघु उद्योग, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, बैंक ऋण, बाजार प्रबंधन और जीएसटी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
इस कार्यक्रम में 35 सीटें जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के उन युवाओं के लिए आरक्षित हैं जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं. यह प्रशिक्षण युवाओं को न केवल उद्यमिता के लिए तैयार करेगा, बल्कि उन्हें स्वरोजगार स्थापित करने के लिए आवश्यक कौशल भी सिखाएगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें.
प्रशिक्षण के लिए आवेदन प्रक्रिया बेहद सरल है. इच्छुक उम्मीदवार 3 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, 8वीं की मार्कशीट, 4 फोटो और और बैंक पासबुक की फोटो कॉपी संस्थान में जमा करनी होगी. आवेदन करने का समय सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक है.
यह प्रशिक्षण पूरी तरह से निःशुल्क है जिसमें चाय, नाश्ता, भोजन, यूनिफॉर्म और प्रशिक्षण सामग्री भी प्रदान की जाएगी. इसके अलावा, उम्मीदवारों को यह मौका मिलेगा कि वे अपने उद्यमिता के सपनों को साकार करने के लिए सही दिशा में कदम बढ़ा सकें.
Location :
Rampur,Uttar Pradesh
First Published :
February 01, 2025, 22:06 IST