IND vs SA: कब और कहां खेला जाएगा U19 T20 वर्ल्ड कप फाइनल, भारत में कैसे देख पाएंगे महामुकाबला?

2 hours ago 1
IND vs SA Image Source : GETTY भारत बनाम साउथ अफ्रीका

ICC U19 Women's T20 World Cup 2025 Final: लगभग 2 हफ्ते बीत जाने के बाद ICC U19 वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल की दोनों टीमें तय हो गई हैं। डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने 31 जनवरी को एकतरफा सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर फाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बनाई। अब टीम इंडिया का खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका से सामना होगा। साउथ अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर पहली बार ICC अंडर-19 वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल में कौन सी टीम बाजी मारने में सफल होती है। आइए जानते हैं कि कब और कहां खेला जाएगा  ICC U19 वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच और कैसे देख पाएंगे खिताबी मुकाबला....

भारतीय टीम का U19 वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप 2025 में फाइनल तक का सफर

  • वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया
  • मलेशिया को 10 विकेट से हराया
  • श्रीलंका को 60 रन से हराया
  • बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया
  • स्कॉटलैंड को 150 रन से हराया
  • इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया (सेमीफाइनल) 

साउथ अफ्रीका U19 वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप 2025 में फाइनल तक का सफर

  • न्यूजीलैंड को 22 रन से हराया
  • समोआ को 10 विकेट से हराया
  • नाइजीरिया को 41 रन से हराया (डीएलएस)
  • आयरलैंड को 7 विकेट से हराया (10 ओवर का मैच)
  • यूएसए के खिलाफ मैच रद्द (टॉस भी नहीं हो सका)
  • ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया (सेमीफाइनल)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच U19 वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप 2025 फाइनल का मैच कब और कहां खेला जाएगा?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच U19 वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप 2025 फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू होगा।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच U19 वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप 2025 फाइनल मैच किस चैनल पर देख पाएंगे?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच U19 वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप 2025 फाइनल मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 2 (HD+SD) और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी (HD+SD) पर किया जाएगा। वहीं, फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।

दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत: निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके, जी त्रिशा, कमलिनी जी, भाविका अहिरे, ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस।

साउथ अफ्रीका: कायला रेनेके (कप्तान), जेम्मा बोथा, फे काउलिंग, जे-ले फिलैंडर, मोना-लिसा लेगोडी, सिमोन लॉरेन्स, काराबो मेसो, सेशनी नायडू, नथाबिसेंग निनी, लुयांडा नजुजा, डायरा रामलाकन, डिएड्रे वैन रेंसबर्ग, मिके वैन वूर्स्ट, एशले वैन विक, चैनल वेंटर

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: पाकिस्तानी पेसर का टूटेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारतीय क्रिकेट में पहली बार होगा यह करिश्मा

IND vs ENG: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे 5वां T20I मुकाबला, यहां जानिए सबकुछ

Latest Cricket News

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article