Last Updated:February 01, 2025, 20:11 IST
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने शनिवार (1 फरवरी) को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. उन्होंने संन्यास के बाद एक्स पर एक इमोशनल पोस्ट किया.
नई दिल्ली. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने शनिवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. उन्होंने प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में पंजाब के खिलाफ बंगाल के लिए अपना अंतिम रणजी ट्रॉफी ग्रुप-स्टेज मैच खेलने के बाद अपने शानदार करियर को विराम दिया. फरवरी 2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 40 साल के साहा ने भारत के लिए सभी फॉर्मेट में 49 मैच खेले हैं.
साहा ने ‘एक्स’ में एक भावुक पोस्ट में कहा, “1997 में क्रिकेट के मैदान पर कदम रखे हुए मुझे 28 साल हो गए हैं और यह कैसा सफर रहा है! अपने देश, राज्य, जिले, क्लब, विश्वविद्यालय, कॉलेज और स्कूल का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है. आज मैं जो कुछ भी हूं, हर उपलब्धि, हर सीख. यह सब इस अद्भुत खेल की देन है. क्रिकेट ने मुझे अपार खुशी के पल, अविस्मरणीय जीत और अमूल्य अनुभव दिए हैं. इसने मुझे परखा है, मुझे आकार दिया है और मुझे लचीलापन सिखाया है.
Thank You, Cricket. Thank You everyone. pic.twitter.com/eSKyGQht4R
— Wriddhiman Saha (@Wriddhipops) February 1, 2025
साहा ने आगे कहा, मैंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है. अब एक नया अध्याय शुरू करने का समय आ गया है, अपने परिवार और दोस्तों को समर्पित होकर, उन पलों को संजोकर रखना जो मैंने मिस किए हैं और मैदान से परे जीवन को अपनाना है. मैं बीसीसीआई, इसके अध्यक्षों, सचिवों और सभी पदाधिकारियों को मेरे पूरे करियर में उनके समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद देता हूं.”
साहा ने आखिरी इंटरनेशनल मैच 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. 2014 में एमएस धोनी के संन्यास के बाद साहा भारतीय टीम के नियमित सदस्य बन गए थे, लेकिन ऋषभ पंत के हाथों अपनी जगह गंवा बैठे. अपने अंतिम रणजी ट्रॉफी मैच में साहा शून्य पर आउट हो गए. लेकिन उनकी टीम बंगाल ने पंजाब को एक पारी और 13 रन से हरा दिया.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 01, 2025, 20:11 IST