Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 01, 2025, 22:01 IST
Kasganj Latest News: उत्तर प्रदेश के कासगंज में पुलिस ने उन 7 युवकों पर कार्रवाई की है, जो फर्जीवाड़ा करके यूपी में नौकरी पाए थे. इनमें से 4 आरोपी युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया है. वहीं 3 युवक अभी फरार है.
कासगंज. यूपी के जनपद कासगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां अलीगढ़ के 7 युवकों की पुलिस में नौकरी लगी. सातों युवकों कू नौकरी लगने से उनके घर के परिजन काफी खुश थे. बेटों के लगने से पूरा घर टशन में घूमता था, और ऐसा होना गलत भी नहीं हर कोई चाहता है कि उनके बच्चे सफल हो और बेहतर नौकरी लगे ताकि घर क नाम रोशन हो. लेकिन इन सबके बीच ट्विस्ट तब आया जब जांच में पता चल कि इन लोगों ने मेहनत नहीं बल्कि ट्रिक का यूज करके नौकरी हासिक की. आइए जानते हैं पूरा मामला.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में स्वतंत्रा संग्राम सेनानी के आश्रित का फर्जी प्रमाण लगाकर नौकरी पाने का बड़ा फर्जीबाड़ा सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं तीन आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं, जिन्हें पुलिस तलाश रही है. बता दें, जनपद कासगंज की पुलिस लाइन स्थित उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती की DV/PST के दौरान फर्जी तरीके से स्वतंत्रा संग्राम सेनानी के आश्रित का लाभ लेने के लिए 7 अभ्यर्थियों द्वारा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित होने के आरक्षण का लाभ पाने हेतु नौकरी प्राप्त करने के लिए फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत किये गये थे. जिनके विरूद्ध धारा 318(4) /338/ 336(3) /340(2) बीएनएस व 13 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 में मामला दर्ज किया गया.
पुरानी साड़ी पहनकर तहसील पहुंची महिला, बोली- मेरा पति…, नाम सुन अधिकारियों के उड़े होश
इसी मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने तत्काल साक्ष्य संकलन और आवश्यक विधिक कार्रवाई किये जाने हेतु क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के नेतृत्व में टीम गठित कर शख्त कार्रवाई किये जाने का आदेश दिया. थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र की टीम द्वारा पकड़े गए आरोपी युवकों के नाम.
साली को डेट करता था जीजा, पत्नी के पीछे बड़ी होशियारी से बनाता था संबंध, यूं खुला पति का राज
1. रवेन्द्र कुमार पुत्र चिरंजी लाल, निवासी ग्राम ग्वालरा, थाना गभाना, जनपद अलीगढ़ 2. हरीप्रकाश पुत्र भोला शंकर शर्मा निवासी-ग्राम मजूपुर सुबकरा, थाना गौंडा, जनपद अलीगढ़, 3. सौरभ सिंह पुत्र रमेश कुमार निवासी ग्राम भमरौला, थाना-खैर, जनपद अलीगढ़, 4. अर्पित कुमार पुत्र होशियार सिंह निवासी-ग्राम जलालपुर थाना-पिसावा, जनपद अलीगढ़ को पालिटेकनिक कालेज के पास कासगंज बदायूं रोड से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है. अभि0गण के विरूद्ध पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है.
Location :
Etah,Etah,Uttar Pradesh
First Published :
February 01, 2025, 22:01 IST
7 युवकों की पुलिस में लगी नौकरी, यह ट्रिक लगाकर पाई थी जॉब, जांच में खुला राज