Agency:भाषा
Last Updated:February 01, 2025, 20:05 IST
GST Collection: देश का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) कलेक्शन जनवरी महीने में सालाना आधार पर 12.3 फीसदी बढ़ गया है. जनवरी में जीएसटी कलेक्शन 1.96 लाख करोड़ रुपये का रहा है.
नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का बजट (Budget 2025) लोकसभा में पेश कर दिया है. बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी गई है. सरकार ने घोषणा की कि 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. वहीं, बजट के दिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (PM Modi Govt) के लिए गुड न्यूज आई है. दरअसल, घरेलू आर्थिक गतिविधियां बढ़ने से जनवरी में जीएसटी कलेक्शन 12.3 फीसदी बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये हो गया.
शनिवार को जारी सरकारी डेटा के मुताबिक, जीएसटी कलेक्शन में घरेलू स्तर पर सर्विसेज और गुड्स की बिक्री से रेवेन्यू 10.4 फीसदी बढ़कर 1.47 लाख करोड़ रुपये हो गया. इंपोर्टेड गुड्स से टैक्स रेवेन्यू 19.8 फीसदी बढ़कर 48,382 करोड़ रुपये रहा.
23,853 करोड़ रुपये के रिफंड जारी
जनवरी में कुल जीएसटी रेवेन्यू 1,95,506 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना 12.3 फीसदी की बढ़ोतरी है. जनवरी में 23,853 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया, जो 24 फीसदी ज्यादा है. रिफंड को एडजस्टमेंट करने के बाद कुल नेट जीएसटी रेवेन्यू 10.9 फीसदी बढ़कर 1.72 लाख करोड़ रुपये रहा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 01, 2025, 20:04 IST