Agency:भाषा
Last Updated:February 01, 2025, 17:21 IST
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025-26 का बजट पेश किया, जिसमें 50.65 लाख करोड़ रुपये के व्यय की परिकल्पना है, जो पिछले वर्ष से 7.4% अधिक है. केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए 5.41 लाख करोड़ और केंद्रीय क्षेत्र क...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- वित्त मंत्री ने 2025-26 का बजट पेश किया.
- बजट में 50.65 लाख करोड़ रुपये का व्यय प्रस्तावित.
- केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए 5.41 लाख करोड़ रुपये निर्धारित.
नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आम बजट 2025-26 पेश किया, जिसमें 50,65,345 करोड़ रुपये के व्यय की परिकल्पना की गई है. यह राशि चालू वित्त वर्ष के मुकाबले 7.4 प्रतिशत अधिक है. वित्त वर्ष 2024-25 का व्यय (संशोधित अनुमान) 47.16 लाख करोड़ रुपये है. बजट दस्तावेजों के अनुसार, एक अप्रैल, 2025 से शुरू होने वाले वित्त वर्ष में केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए 5,41,850.21 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं. इसकी तुलना में चालू वित्त वर्ष के लिए यह राशि 4,15,356.25 करोड़ रुपये है.
केंद्रीय क्षेत्र की योजनाओं के लिए वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 16.29 लाख करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं, जबकि 2024-25 के लिए यह 15.13 लाख करोड़ रुपये हैं.
ये भी पढ़ें- मकानमालिकों के लिए खुशखबरी! 1 नहीं 2 घरों पर मिल जाएगी अब टैक्स में छूट
वित्त वर्ष 2025-26 के लिए व्यय के बजट अनुमानों में कई कारणों से वृद्धि हुई है, जिनमें बाजार ऋण, राजकोषीय बिल, बाहरी ऋण, लघु बचत और भविष्य निधि पर ब्याज के भुगतान में वृद्धि शामिल हैं. इसके अलावा बजट में पूंजीगत व्यय सहित सशस्त्र बलों की अधिक आवश्यकताओं और रोजगार सृजन योजना के लिए अधिक प्रावधान शामिल हैं.
अगले वित्त वर्ष के लिए प्रस्तावित कुल पूंजीगत व्यय 11.22 लाख करोड़ रुपये और प्रभावी पूंजीगत व्यय 15.48 लाख करोड़ रुपये है. राज्यों को हस्तांतरित किए जा रहे कुल संसाधन 2025-26 के बजट में 25,01,284 करोड़ रुपये हैं, जो 2023-24 के वास्तविक आंकड़ों से 4,91,668 करोड़ रुपये अधिक है. इसमें राज्यों के हिस्से का हस्तांतरण, अनुदान/ऋण और केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत जारी राशि शामिल हैं. यदि सार्वजनिक उद्यमों के संसाधनों को शामिल किया जाए, तो बजट में कुल व्यय 54.97 लाख करोड़ रुपये हो जाता है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 01, 2025, 17:21 IST