Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 01, 2025, 17:23 IST
Meerut Public sentiment connected wide budget: बजट पर देशभर की निगाहें लंबे समय से टिकी हुई थी. लोग अपनी-अपनी जरूरत के हिसाब से तमाम चीजों से टैक्स घटाए जाने का इंतजार कर रहे हैं...
सांकेतिक फोटो
मेरठ: देश के बजट का सभी को बेसब्री से इंतजार था. यह इंतजार शनिवार को समाप्त हो गया. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया. बजट को लेकर लोकल 18 की टीम ने मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता विभाग में पढ़ने वाले स्टूडेंट और शिक्षकों से बातचीत की. स्टूडेंट्स और टीचर सभी ने बजट पर खुलकर अपनी राय रखी. तो चलिए जानते हैं लोगों ने क्या कहा.
विकिसत भारत के सपने को पूरा करने वाला है बजट
पत्रिकारिता विभाग के डायरेक्टर प्रोफेसर प्रशांत कुमार ने सरकार के बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार ने बजट में किसान, युवा और हेल्थ सहित विभिन्न सेक्टरों पर काफी अच्छा फोकस किया है. इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत का सपना पूरा होता हुआ दिखेगा. उन्होंने कहा कि जिन बिंदुओं पर काम होना चाहिए था वह सभी बिंदु इस बजट में देखने को मिले हैं.
इसी तरह से डॉक्टर दीपिका ने भी बजट की प्रशंसा करते हुए कहा, “जब हम घर के रसोई के बजट की बात करते हैं तो उस परिवार के प्रत्येक व्यक्ति पर खर्च होने वाले पैसे से ही पूरा बजट निर्धारित किया जाता है. ऐसे में कपड़े और मोबाइल सहित अन्य जरूरी चीजें अगर सस्ती होंगी तो उससे घर चलाना आसान रहेगा.”
बेहतर भविष्य का मार्ग है बजट
स्टूडेंट जूही ने सरकार के बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरीके से मोबाइल और लैपटॉप सहित अन्य गैजेट्स से सेस घटाने की बात सरकार ने कही है उससे युवाओं के सपने साकार होते हुए दिखाई देंगे. उन्होंने आगे कहा कि आज के समय में विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट शिक्षा के क्षेत्र में काफी अहम हो गए हैं, लेकिन गरीब परिवार के लोगों के लिए खरीदना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में यदि गैजेट्स सस्ते होंगे तो स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर अध्ययन कर पाएंगे. इसके साथ ही सरकार के एमएसएमई और स्टार्टअप को लेकर जो बजट बढ़ाया गया है उसके जरिए युवा अपने आइडिया को उड़ान देते हुए आगे बढ़ पाएंगे. बताते चलें कि मेरठ वासी सरकार के आम बजट को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं.
Location :
Meerut,Uttar Pradesh
First Published :
February 01, 2025, 17:23 IST