BCCI Awards 2025: साल 2024 भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम रहा। टेस्ट हो या T20I, दोनों ही फॉर्मेट में बुमराह ने कहर बरपाया। बुमराह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ही टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने में कामयाब रही। इसके बाद बुमराह ने टेस्ट में भी जलवा बिखेरा। पूरे साल टेस्ट में गेंद से कहर बरपाने के बाद बुमराह ने साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी कमाल दिखाया और सबसे ज्यादा विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। उन्होंने 5 मैचों में कुल 32 विकेट अपने नाम किए। साल 2024 में बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इस प्रदर्शन के लिए क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ICC ने बुमराह को टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के साथ-साथ क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से भी नवाजा। ICC अवॉर्ड में जलवा बिखेरने के बाद बुमराह ने BCCI अवॉर्ड में भी धूम मचा दी है।
दरअसल, BCCI ने बुमराह को पॉली उमरीगर अवॉर्ड से नवाजा है। बुमराह को मेन्स कैटेगिरी में 2023-24 के सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल क्रिकेटर के लिए यह बड़ा अवॉर्ड दिया गया है। बुमराह ने पिछले साल भारत के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की। बुमराह ने अपनी वर्ल्ड क्लास गेंदबाजी से टीम इंडिया को कई मैच जिताने में अहम रोल अदा किया। इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भारत को घरेलू सीरीज जिताने में अपनी पूरी ताकत झोंकी। इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी गेंदबाजी को लोहा मनवाया। यही वजह है कि बुमराह का ICC और BCCI दोनों अवॉर्ड्स में डंका बज रहा है।