Mamta Kulkarni In Aap Ki Adalat: एक्ट्रेस से संन्यासिन बनीं ममता कुलकर्णी ने 'आप की अदालत' शो में बॉलीवुड से अचानक गायब होने से लेकर 2000 करोड़ के ड्रग्स मामले पर खुलकर कई सवालों का जवाब दिया। 'आप की अदालत' में ममता कुलकर्णी ने कटघरे में डंके की चोट पर दावा किया है कि उनका ड्रग्स मामले में कोई हाथ नहीं था। उन्हें फंसाया गया था। साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि उनका माफिया दाउद इब्राहिम से कोई रिश्ता नहीं था। ममता कुलकर्णी का 2000 करोड़ के ड्रग्स केस में जुड़ा था। कहा जा रहा था कि वह ड्रग माफिया के साथ ड्रग्स केस में शामिल हैं। अब सालों बाद ममता ने इस मामले पर 'आप की अदालत' में रजत शर्मा के सामने चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में वह 24 साल बाद देश लौटी हैं और उन्होंने ड्रग्स केस का भी सच बताया है।
ममता कुलकर्णी ने ड्रग्स मामले का बताया सच
90 दशक की खूबसूरत अदाकारा ममता कुलकर्णी भारत आते ही किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गई हैं। 'करण अर्जुन' और 'सबसे बड़ा खिलाड़ी' जैसी 40 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकीं ममता कुलकर्णी ने साल 2000 में भारत छोड़ विदेश में शिफ्ट हो गई थीं। सालों तक गुमनामी में रहने वाली ममता ने ड्रग्स केस में इन्वॉल्व होने के बारे में बताया, '2014 में जब पुलिस ने इस मामले का जिक्र किया तो मैं उससे मिलने केन्या गई थी। लेकिन मुझे नहीं पता था कि वह वहां किससे मिल रहा था। मेरा नाम ड्रग केस में शामिल था, लेकिन मेरा उसके कारोबार से कोई संबंध नहीं था। अब कोर्ट ने मुझे सभी आरोपों से बरी कर दिया है।'
बॉलीवुड से अचानक क्यों गायब हुईं ममता कुलकर्णी
ड्रग्स मामले में नाम आने के बाद ममता कुलकर्णी ने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में काम करना भी छोड़ा दिया था। जब रजत शर्मा ने ममता कुलकर्णी से पूछा कि बॉलीवुड से अचानक गायब होने की वजह क्या थी? इस पर उन्होंने बताया कि वह उस वक्त वह मेंटल पीस की तलाश में थीं। ममता कुलकर्णी ने कहा , 'मुझे अचानक ऐसा लगा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री पूरी तरह से भ्रम-झूठ है जैसे एक माया है। ऐसे ही लोग भटकते रहे माया और चकाचौंध के पीछे। ये वो समय था जब मुझे लगा कि अब बॉलीवुड छोड़ देना चाहिए।'