Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 01, 2025, 23:19 IST
गोड्डा मेले में पानी में चलने वाला जहाज बच्चों से ज्यादा उनके पिताओं को आकर्षित कर रहा है. 50 रुपए में मिलने वाला यह खिलौना बचपन की यादें ताजा कर रहा है. यह केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि बच्चों को विज्ञान से भी जोड़...और पढ़ें
गोड्डा
हाइलाइट्स
- गोड्डा मेले में पानी में चलने वाला जहाज बच्चों से ज्यादा पिताओं की पसंद बना है.
- मेले में यह खास खिलौना 50 रुपए में मिल रहा है.
- यह खिलौना बच्चों को आकर्षित कर रहा है.
गोड्डा: अगर आपने बचपन में पानी में चलने वाले जहाज से खेला है तो गोड्डा का राजकीय मेला आपकी यादों को फिर से ताजा कर देगा. इस मेले में आया यह खास खिलौना बच्चों से ज्यादा उनके पिताओं को लुभा रहा है. 50 रुपये में मिलने वाला यह जहाज सिर्फ एक साधारण खिलौना नहीं, बल्कि बीते दिनों की सुनहरी यादों का पुल बन गया है.
खास बात यह है कि इस खिलौने को खरीदने की जिद बच्चे नहीं, बल्कि उनके पिता कर रहे हैं. जो भी इसे देखता है, उसकी आंखों में अपने बचपन की यादें ताजा हो जाती हैं. जिन पिताओं ने कभी 40 पैसे में इस खिलौने से खेला था. वे आज बिना किसी हिचकिचाहट के अपने बच्चों को इसे खरीदकर दे रहे हैं.
खिलौना विक्रेता ने दी जानकारी
पटना से आईं खिलौना विक्रेता रिंटू देवी बताती हैं कि वे हर साल इस तरह के मेले में आती हैं. जहाज हमेशा हिट रहता है. उन्होंने भी बचपन में 40 पैसे में यही खिलौना खरीदा था. सालों बाद सिर्फ कीमत बदली है, लेकिन इसका आकर्षण और आनंद आज भी वैसा ही है.
वैज्ञानिक सोच से जोड़ता है खिलौना
मेला घूमने आए सुनील सिंह ने इस खिलौने की एक खास बात बताई. उनका कहना है कि यह जहाज सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि बच्चों को वैज्ञानिक तर्क भी सिखाता है. जब बच्चे इसे जलते हुए दीये की लौ से चलते देखते हैं, तो वे खुद से यह समझने की कोशिश करते हैं कि आग की गर्मी से पानी में जहाज कैसे आगे बढ़ता है.
आज के डिजिटल दौर में बच्चे मोबाइल और वीडियो गेम में खोए रहते हैं. यह खिलौना उन्हें विज्ञान और प्रयोगों की ओर आकर्षित कर रहा है. यह केवल एक साधारण खेल नहीं, बल्कि दो पीढ़ियों को जोड़ने का माध्यम बन गया है.
Location :
Godda,Jharkhand
First Published :
February 01, 2025, 23:19 IST