Agency:पीटीआई
Last Updated:February 01, 2025, 23:25 IST
Pakistan News: पाकिस्तान में राजनीतिक हालात में सुधार आने के आसार नहीं दिख रहे हैं. जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के ऐलान से प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की सरकार घुटनों पर आ गई है.
इस्लामाबाद. आतंकियों के पनाहगाह पाकिस्तान अपनी ही बिछाई जाल में लगातार फंसता जा रहा है. जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के ऐलान से प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का सिंहासन हिलने-डुलने लगा है. अब वह घुटने टेकने के अंदाज में इमरान की पार्टी से आग्रह करने की बात कही है. शाहबाज सरकार में गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा है कि वह इमरान की पार्टी से आग्रह करेंगे कि वह अपने विरोध-प्रदर्शन करने के अपनी योजना पर पुनर्विचार करें. बता दें कि इमरान खान की पार्टी ने 8 फरवरी को प्रदर्शन करने का ऐलान कर रखा है. इमरान की पार्टी पूर्व में भी विरोध-प्रदर्शन से देश की रफ्तार थाम चुकी है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 01, 2025, 23:25 IST