Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 01, 2025, 23:24 IST
Agriculture Exhibition: गोड्डा मंडल कारा के कैदियों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों का स्टॉल राजकीय गणतंत्र दिवस कृषि प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र बना. मिट्टी के बर्तन, पेंटिंग और जेल में उगाई गई सब्जियों ने लोगों ...और पढ़ें
गोड्डा
हाइलाइट्स
- गोड्डा के कृषि मेले में कैदियों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगी.
- मिट्टी के बर्तन, पेंटिंग और जेल में उगाई सब्जियां प्रदर्शित.
- पहल कैदियों के पुनर्वास और आत्मनिर्भरता की दिशा में.
गोड्डा. गोड्डा के मेला मैदान में राजकीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कृषि प्रदर्शनी में एक अनोखा स्टॉल चर्चा का विषय बना हुआ है. यह स्टॉल गोड्डा मंडल कारा के द्वारा लगाया गया है, जिसमें जेल के कैदियों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं. इस स्टॉल में कैदियों द्वारा बनाए गए मिट्टी के बर्तन, पेंटिंग और अन्य हस्तनिर्मित वस्तुएं प्रदर्शित की गई हैं. इसके साथ ही, जेल के अंदर उगाई गई सब्जियां और अन्य उत्पाद भी इस प्रदर्शनी में शामिल किए गए हैं.
कैदियों की इस रचनात्मकता को देखकर लोग न सिर्फ हैरान हो रहे हैं, बल्कि उनकी मेहनत की सराहना भी कर रहे हैं.
आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम
गोड्डा मंडल कारा के हवलदार धनलाल साह ने जानकारी देते हुए बताया कि गोड्डा मंडल कारा में मौजूद कैदियों ने जेलर से मांग की थी कि इस बार के राजकीय मेले की कृषि प्रदर्शनी में उनकी कला का भी स्टॉल लगाया जाए. इस पहल का उद्देश्य कैदियों को आत्मनिर्भर बनाना और समाज में उनकी सकारात्मक भूमिका को स्थापित करना है. इसके तहत आने वाले समय में इस तरह की और भी प्रदर्शनियों के आयोजन की योजना बनाई जा रही है.
समाज में पुनर्वास की दिशा में सकारात्मक पहल
प्रदर्शनी में देवड़ा से आए मनोज कुमार ने कहा कि यह पहल कैदियों के पुनर्वास की दिशा में एक सकारात्मक कदम है और इससे उन्हें एक नया जीवन शुरू करने का अवसर मिलेगा. इस प्रदर्शनी ने यह भी दिखाया है कि कितने ऐसे प्रतिभावान व्यक्ति किसी न किसी कारण से जेल में बंद हैं. यह पहल न केवल कैदियों के कौशल को उजागर करती है, बल्कि समाज में उनके पुनर्वास के लिए भी एक नई राह खोलती है.
Location :
Godda,Jharkhand
First Published :
February 01, 2025, 23:24 IST
कैदियों ने 'कृषि प्रदर्शनी' में दिखाई ऐसी कलाकारी; हर कोई रह गया हक्का-बक्का!