Last Updated:February 01, 2025, 23:06 IST
SSC ने GD कांस्टेबल 2025 भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा 4 और 5 फरवरी को होगी. उम्मीदवार ssc.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
हाइलाइट्स
- SSC ने GD कांस्टेबल 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.
- परीक्षा 4 और 5 फरवरी को आयोजित की जाएगी.
- कुल 39,481 रिक्त पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी.
SSC GD Constable Admit Card 2025 Released: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जीडी कांस्टेबल 2025 भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इसके साथ ही डाउनलोड करने का लिंक भी एक्टिव हो गया है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले हैं, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह भर्ती परीक्षा 4 और 5 फरवरी को निर्धारित है.
उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आवेदन विवरण (आवेदन संख्या और जन्म तिथि) के माध्यम से लॉग इन करके डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ssc.gov.in/login के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी एडमिट कार्ड देख सकते हैं.
जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 4, 5, 6, 7 और 10 फरवरी को आयोजित की जाएगी, उनके लिए एग्जाम सिटी की जानकारी पहले ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है. उम्मीदवार अपनी परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक का उपयोग कर सकते हैं.
SSC GD Constable Admit Card 2025 ऐसे करें डाउनलोड
SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां SSC GD Constable Admit Card 2025 लिखा हो.
आवश्यक विवरण दर्ज करें.
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
SSC GD Constable Admit Card 2025 डाउनलोड करें और इसे सेव करें.
SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 2025: महत्वपूर्ण आंकड़े
रिक्त पदों की संख्या: 39,481
कुल आवेदन: लगभग 52,69,500
SSC GD का एग्जाम लैंग्वेज
एसएससी जीडी 2025 की परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू सहित 13 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी.
इसके अलावा उम्मीदवार अधिक जानकारी और अपडेट के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें…
CUET PG 2025 के लिए आवेदन करने की बढ़ी डेट, अब इस दिन तक करें अप्लाई, पढ़ें यहां पूरी डिटेल
IGNOU में अप्लाई करने का मिला एक और मौका, ऐसे करें आवेदन, इस दिन होगा प्लेसमेंट ड्राइव
First Published :
February 01, 2025, 23:06 IST