Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 01, 2025, 20:19 IST
फरीदाबाद के पल्ला चौक पर टूटी सड़क की वजह से स्थानीय लोग परेशान हैं. सड़क के टूटने से जाम और धूल-मिट्टी की समस्या बढ़ गई है, जिससे बीमारियां फैल रही हैं. सांस लेने में दिक्कत हो रही है. चुनाव से पहले वादा किया ...और पढ़ें
फरीदाबाद में पल्ला चौक की टूटी सड़क बढ़ रही समस्याएं.
हाइलाइट्स
- फरीदाबाद के पल्ला चौक पर सड़क की स्थिति बेहद खराब है.
- सड़क टूटने से जाम और धूल-मिट्टी की समस्या बढ़ गई है.
- चुनाव से पहले सड़क बनवाने का वादा किया गया था.
फरीदाबाद: फरीदाबाद के पल्ला चौक की सड़क इतनी खराब हो चुकी है कि लोगों को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ रही है. सड़क टूटने से जाम लग जाता है और उड़ती हुई धूल से लोग बीमार हो रहे हैं. चुनाव से पहले नेताओं ने इसे दो महीने में ठीक करने का वादा किया था, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी कोई काम नहीं हुआ. बारिश में सड़क की हालत और भी खराब हो जाती है. लोगों ने कई बार नगर निगम से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला.
पल्ला चौक के स्थानीय निवासी पुरुषोत्तम शर्मा ने Local18 से बातचीत में अपनी समस्या को बताया यह समस्या करीबन ढ़ाई से 3 साल से बना हुआ हैं ऐसे ही रोड टूटा हुआ है. चुनाव के टाइम में नेताओं ने बोला था यह समस्या 2 महीने में ठीक हो जाएगी परंतु चुनाव कितने महीने बीत जाने के बाद अभी तक ठीक नहीं हुआ है.
5 साल बने हो गए हैं रोड
पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया इस रोड को बने हुए सिर्फ 5 साल ही हुए हैं अभी और 5 साल में इस रोड की यह हालत हो गई है. बारिश के दिनों में इस रोड की हालत और बेकार हो जाती है घुटनों- घुटनों तक पानी हो जाता है निकलना मुश्किल हो जाता हैं.
रोड खराब होने लोगों को हो रही हैं समस्याएं
स्थानीय निवासी दिलीप कुमार ने अपनी परेशानी को Local18 के सामने बताया कि इस समस्या को करीबन 4 से 5 साल तो हो ही गए. परंतु अभी तक इसका कोई समाधान नहीं हुआ है. इस समस्या से हम लोग काफी परेशान हैं. इसी तरीके से धूल मिट्टी उड़ता रहता है बीमारियां फैल रही है परंतु इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है.
प्रशान्त शर्मा ने Local18 को बताया नगर निगम में इस समस्या को लेकर हमने कई बार शिकायत कर दी परंतु इस समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है.
धूल- मिट्टी उड़ने से होती है परेशानी
कुमकुम शर्मा ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि उनकी दुकान होने के कारण धूल-मिट्टी अंदर आ जाती है, जिससे सांस लेने में दिक्कत होती है और बीमारियां फैल रही हैं. लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि सड़क खराब होने के कारण एक लड़के की जान भी चली गई. लोग टूटी सड़क की वजह से रॉन्ग साइड से जाते हैं, जिससे एक्सीडेंट का खतरा बढ़ जाता है. यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं. चुनाव के समय नेता वादा करके जाते हैं कि सड़क बनवा देंगे, लेकिन चुनाव के बाद कोई ध्यान नहीं देता.
Location :
Faridabad,Haryana
First Published :
February 01, 2025, 20:19 IST