/
/
/
सिक्योरिटी गार्ड की करनी है नौकरी तो पहुंच जाएं यहां, 20 हजार से सैलारी होगी स्टार्ट, जानें योग्यता
जॉब कैंप का उद्घाटन करते जिले के कई अधिकारी
Job Camp In Begusarai: बेगूसराय में जीविका की ओर से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. 19 नवंबर को रोजगार मेले ...अधिक पढ़ें
- News18 Bihar
- Last Updated : November 17, 2024, 07:39 IST
नीरज कुमार/बेगूसराय. प्रदेश में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है और इसको लेकर जब भी चुनाव सामने आता है तो यह विपक्ष के लिए सबसे बड़ा मुद्दा बन जाता है. ऐसे में सरकार भी इन चुनौतियों का सामना करते हुए सरकारी और निजी क्षेत्र में बेरोजगारों को मौका देने का प्रयास कर रही है. अब इसी कड़ी में बिहार की बेगूसराय जिले में जीविका के माध्यम से बेरोजगार युवाओं के सपना को पूरा करने के लिए सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर मौका देने की तैयारी पूरी कर ली गई है. यह उन लोगों के लिए भी अच्छा विकल्प हो सकता है, जो जल्दी से नौकरी पाना चाहते हैं.
19 को बरौनी प्रखंड में लगेगा जॉब कैंप
बेगूसराय में पदस्थापित जीविका के रोजगार प्रबंधक सुधीर कुमार और कम्युनिकेशन मैनेजर राजीव कुमार ने बताया कि उद्योग नगरी बरौनी के पास जीविका कार्यालय में 19 नवंबर को एक जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस एक दिवसीय कैंप को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. जीविका के प्रखंड बीपीएम मोनिका कुमारी ने बताया युवाओं को सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर रोजगार उपलब्ध कराया जाए. इंटरव्यू देने के लिए आने वाले युवकों की योग्यता कम से कम हाई स्कूल पास हो. साथ ही उम्र 18 से 35 वर्ष, हाइट 166 सेमी और वजन 55 किलो से ज्यादा होनी चाहिए. वेतन की बात करें तो 20 हज़ार से शुरुआती होगी. जबकि योग्यता के अनुसार इंटरव्यू के बाद वेतन निर्धारण हो सकता है.
80 युवाओं का होगा चयन
जीविका के रोजगार मैनेजर सुधीर कुमार ने बताया कि जॉब कैंप में युवाओं को स्थाई नौकरी उपलब्ध कराया जाएगा. 80 से 100 युवाओं को रोजगार उपलब्ध करने का लक्ष्य निर्धारित रहेगा. कैंप का आयोजन सुबह 10 बजे से जॉब कैंप का आयोजन होगा. चयनित युवाओं को ESI की सुविधा, हर 6 महीने में प्रदेश सरकार द्वारा घोषित वेतन वृद्धि, मुक्त प्रशिक्षण यूनिफॉर्म आदि मिलते रहेंगे. वहीं इस जॉब के में आने वाले 100 युवकों को इंटरव्यू पास करने के बाद नौकरी उपलब्ध करा दी जाएगी. चयनित युवाओं को हैदराबाद में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. इसको लेकर रूपदेव नयन ज्योति सेवा संस्थान के निर्देशक डॉ. अनीश प्रकाश ने बताया यह बिहार सरकार और जीविका की बेरोजगारी दूर करने के लिए अच्छी पहल है.
Tags: Begusarai news, Employment opportunities, Job news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 17, 2024, 07:39 IST