21 सेंचुरी, 39 फिफ्टी और 7200 रन... टीम इंडिया में नहीं चुना तो लिया संन्यास

3 hours ago 1

Last Updated:February 11, 2025, 22:20 IST

Sheldon Jackson retirement: सौराष्ट्र के बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने 15 साल के करियर के बाद क्रिकेट से संन्यास लिया। उन्होंने 105 प्रथम श्रेणी मैचों में 7200+ रन बनाए, 21 शतक और 39 अर्धशतक लगाए।

21 सेंचुरी, 39 फिफ्टी और 7200 रन... टीम इंडिया में नहीं चुना तो लिया संन्यास

शेल्डन जैक्सन का संन्यास

हाइलाइट्स

  • शेल्डन जैक्सन ने लिया क्रिकेट से संन्यास
  • घरेलू क्रिकेट में लगाया है रनों का अंबार
  • 38 साल के थे गुजरात के विकेटकीपर

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टैलेंट की खान है. जितना बड़ा हमारा देश है, यहां उतने ही छिपे हुए ‘कोहिनूर’ हैं. हर बच्चा आंखों में भारतीय टीम से खेलने का सपना लेकर गेंद-बल्ला थामता है. लेकिन सभी का ख्वाब पूरा हो ये जरूरी भी तो नहीं. एक से एक धुरंधर अपनी बारी का इंतजार करते थक जाते हैं. उम्र निकल जाती है, लेकिन डब्यू का मौका नहीं मिला पाता. डोमेस्टिक क्रिकेट के एक ऐसे ही दिग्गज ने 11 फरवरी को अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया.

21 शतक, 39 अर्धशतक फिर भी नहीं मिला मौका
हम बात कर रहे हैं सौराष्ट्र के बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन की. जिन्होंने मंगलवार को अपनी टीम की रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में गुजरात से हार के बाद लगभग 15 साल तक चले अपने पेशेवर क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया. इस 38 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने करियर में 105 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें उन्होंने 7200 से अधिक रन बनाए. उन्होंने 21 शतक और 39 अर्धशतक लगाए. उनका उच्चतम स्कोर 186 रन रहा.

Congratulations connected an unthinkable 15-year travel successful home cricket, Sheldon!
You person near a bequest that young cricketers volition look up to. Wishing you each the champion for your adjacent chapter, some connected and disconnected the tract @ShelJackson27 #SheldonJackson pic.twitter.com/XdmvA7tvzi

— 𝐒𝐮𝐧𝐢𝐥 𝐓𝐚𝐧𝐞𝐣𝐚 🇮🇳 (@iSunilTaneja) February 11, 2025

विश्वसनीय बल्लेबाज, अच्छे फील्डर और विकेटकीपर
शेल्डन जैक्सन ने अपने करियर का अंत 45 से ज्यादा की औसत के साथ किया, जिससे प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके प्रदर्शन की निरंतरता का पता चलता है. वह एक विश्वसनीय बल्लेबाज होने के साथ कुशल फील्डर भी थे. सौराष्ट्र की तरफ से सीमित ओवरों की क्रिकेट में उन्होंने विकेटकीपिंग भी की. उन्होंने गुजरात के खिलाफ खेले गए अपने आखिरी मैच में 14 और 27 रन बनाए.

इंडिया ए टीम में हुआ था सिलेक्शन
शेल्डन जैक्सन ने 2011 में सौराष्ट्र की तरफ से अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की. उनके शानदार प्रदर्शन से सौराष्ट्र ने 2012-13 के रणजी सत्र में पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई. घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर ही जैक्सन को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत ए टीम में चुना गया था. उन्होंने 2015-16 में सौराष्ट्र को रणजी चैंपियन बनने में भी अहम भूमिका निभाई थी. जैक्सन ने पिछले महीने ही सीमित ओवरों की क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने लिस्ट ए में 84 पारियों में 2792 रन बनाए.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 11, 2025, 22:20 IST

homecricket

21 सेंचुरी, 39 फिफ्टी और 7200 रन... टीम इंडिया में नहीं चुना तो लिया संन्यास

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article