Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:February 11, 2025, 23:59 IST
woollen cloth Uttarakhand : उत्तराखंड के बागेश्वर में भेड़ के ऊन से दन नामक कालीन बनाई जाती है. मुनस्यारी में तैयार दन की मांग अधिक है. दन गर्माहट देने में मददगार और टिकाऊ होती है। कीमत 5000-20000 रुपये.
ऊनी दन
बागेश्वर. उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भेड़ पालन अच्छी मात्रा में होता है. ऐसे में भेड़ के ऊन से कई प्रकार की मजबूत सामग्री बनाई जाती है. इनमें से एक दन भी है. दन एक प्रकार की कालीन है. दन का नया स्वरूप कालीन है. दन हाथ से कताई कर तैयार की जाती है. जबकि आधुनिक समय की कालीन को मशीन में तैयार किया जाता है. दन खासतौर पर भेड़ के ऊन से तैयार होता है. दन को कमरे में जमीन पर बिछाने के लिए तैयार किया जाता हैं. बागेश्वर में मुनस्यारी से आने वाले दन की खूब डिमांड रहती हैं.
महिला व्यापारी माल्ती देवी ने लोकल 18 को बताया कि भेड़ के बालों से दन तैयार की जाती है. इसे बनाने में कम से कम एक या डेढ़ महीने का समय लगता है. कुमाऊं में दन अधिकतर मुनस्यारी में तैयार होते हैं. वहां के व्यापारी दन को घर पर ही तैयार करते हैं. दन बनाने के लिए सबसे पहले भेड़ के बाल निकाले जाते हैं. इन बालों की सफाई की जाती है. हाथ से चलने वाली मशीन में बालों से ऊनी तागा तैयार किया जाता है. तांगे को दन के हिसाब से ही आकार दिया जाता है. फिर एक-एक तांगा जोड़कर दन की कताई की जाती है. और उसमे विभिन्न प्रकार के डिजाइन उकेरे जाते हैं. दन कमरे को गर्म बनाएं रखने में मददगार है. मुनस्यारी के लोग अधिकतर अपने घरों में दन का यूज करते हैं. भेड़ का ऊन गर्माहट देने में सबसे बेस्ट होता है. इस ऊन से बनी दन सालों साल चलती है. एक बार आपने दन खरीद ली. तो इसका उपयोग कम से कम आपकी तीन से चार पीढ़ियां कर सकती हैं.
बागेश्वर की स्थानीय जानकार रेनू उपाध्याय ने बताया कि इन दिनों बागेश्वर की सरस मार्केट में ऊनी दन 5000 से लेकर 20,000 रूपये तक बिक रहे हैं. क्वालिटी में ये दन बेस्ट होते हैं. यहां आपको सभी प्रकार के मनचाहे आकार के दन मिल जाएंगे. दन जमीन में बिछाने के साथ ही बैड में गद्दे के नीचे, सोफे में, सिंगल कुर्सी में बैठकर चारपाई में बिछाया जाता है. कालीन (दन) इन्सुलेशन और थर्मल प्रतिरोध (आर-वैल्यू) प्रदान करता है. ठंडे मौसम में यह गर्म हवा को लंबे समय तक बनाए रखता है. जिससे ऊर्जा का संरक्षण होता है. कालीन काम करने के लिए एक आरामदायक वातावरण बनाता है. एक जगह को समग्र रूप से गर्म महसूस कराता है. घर की सजावट को भी दन एक बेहतरीन लुक देता है.
Location :
Bageshwar,Uttarakhand
First Published :
February 11, 2025, 23:59 IST
इस जीव के ऊन से बनती है ये अनोखी कालीन, मजबूती ऐसी कई पीढ़ियों तक चले