जानकारी देती जिला नियोजन पदाधिकारी
गोपालगंज. 12वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. 30 नवंबर को गोपालगंज जिला नियोजनालय परिसर में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन होने वाला है. जिसमें 12वीं पास युवाओं को नौकरी मिलेगी. कैंप में युवाओं को 12वीं पास का सर्टिफिकेट तथा अपना बायाेडाटा लेकर आना होगा. कंपनी के काउंटर पर बायोडाटा जमा करने पर उनका इंटरव्यू होगा. जिसके बाद से उनकी बहाली पूरी हो जाएगी.
30 नवंबर को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक नौकरी देने वाली कंपनी का काउंटर जॉब कैंप में लगा रहेगा. काउंटर पर युवा जॉब के बारे में जानकारी ले सकते हैं. जानकारी संतुष्ट होने पर अपना बायोडाटा जमा कर इंटरव्यू दे सकते हैं. जिला नियोजन पदाधिकारी पिंकी भारती ने बताया कि जॉब कैंप को लेकर तैयारी की जा रही है. जॉब कैंप एक दिन के लिए ही होगा.
युवाओं को 16 हजार तक मिलेगी सैलरी
इस जॉब कैंप में बेंगलुरु की इनोदया प्रिसेप्टर प्राइवेट लिमिटेड बहाली करेगी. नौकरी मिलने पर बेंगलुरु में ही फैक्ट्री वर्क करना होगा. इसमें मशीन ऑपरेटर के चार पद के लिए बहाली होगी. इसके अलावे क्वालिटी इंस्पेक्टर के दो तथा हेल्पर की चार पदों पर बहाली होगी. सभी के लिए 12वीं पास योग्यता काफी है. नौकरी पाने के लिये 18 से 30 वर्ष के12वीं पास युवा इंटरव्यू दे सकते हैं. नौकरी मिलने पर कंपनी की ओर से सैलरी के रुप में 16 हजार इनहैंड दिया जायेगा.
श्रम संसाधन विभाग के पहल पर लग रहा जौब कैंप
बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के पहल पर जिला नियोजनालय की ओर से इस एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिला नियोजनालय की ओर से पूर्व में भी कई बार जॉब कैंप का आयोजन किया गया है, जिसमें सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिला है. विभाग की ओर से बताया गया कि आगे भी ऐसे जॉब कैंप आयोजित किये जाएंगे. जॉब कैंप पूरी तरह से नि:शुल्क है. इसमें युवा बायोटाटा के साथ शैक्षणित प्रमाण पत्र , पासपोर्ट साइज फोटो सहित अन्य जरूरी कागजात के साथ शामिल हो सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए जिला नियोजनालय से भी संपर्क कर सकते हैं.
Tags: Bihar News, Employment opportunities, Gopalganj news, Jobs news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 13:42 IST