/
/
/
MP News: 'मुझे धमकी दी गई, 5 करोड़ रुपये का लालच दिया गया..,' क्या-क्या बोले विजयपुर उपचुनाव जीतने वाले कांग्रेस एमएलए?
भोपाल. कांग्रेस के नव निर्वाचित कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा 28 नवंबर को कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. यहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उनका स्वागत किया. उन्होंने मुकेश मल्होत्रा और कांग्रेस नेताओं को मिठाई भी खिलाई. इस मौके पर मुकेश ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि विजयपुर उपचुनाव में जब उम्मीदवार के तौर पर मेरा नाम चल रहा था, तब मुझे धमकाया गया था. बीजेपी के उम्मीदवार टीआई हैं. वे एसडीओपी के साथ मेरे घर आए थे. उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हें चुनाव नहीं लड़ना है, नहीं तो तुम समझ सकते हो हम क्या कर सकते हैं.
इतना ही नहीं, विधायक मुकेश मल्होत्रा ने कहा कि मुझे चुनाव न लड़ने के लिए 5 करोड़ रुपये का ऑफर भी दिया गया. मुझसे कहा गया कि अभी दो करोड़ रुपये ले लो, बाकी 3 करोड़ रुपये बाद में ले लेना. जब मैंने चुनाव लड़ा तो मुझे मारने की कोशिश की गई. बीजेपी के डकैतों ने मुझे मारने की कोशिश की. लेकिन, मैं डरा नही और चुनाव लड़ा. उपचुनाव के दौरान पुलिस और अधिकारी बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे थे. पोलिंग बूथ पर बैठे हमारे एंजेटों को अगवा किया गया, नहीं तो हम ये चुनाव 50 हजार वोट से जीतते.
पीसीसी अध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
दूसरी ओर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि लाड़ली बहना और किसानों से किए झूठे वादों की वजह से बीजेपी 2023 में जीती थी. उसके बाद लोकसभा में इन मुद्दों ने उसका साथ दिया. देश में पहली बार ऐसा हुआ कि सभी विभाग के अधिकारियों ने कांग्रेस नेताओं की जासूसी की. सारी जानकारी बीजेपी को दी. इससे कांग्रेस नेताओं को ब्लैकमेल किया गया. राम निवास रावत की कमजोरियों भी बीजेपी के हाथ लग गईं थीं. लिहाजा, वो बीजेपी में चले गए. जब से बीजेपी के हाथ संविधान आया है, तब से 50- 50 करोड़ रुपये में विधायक खरीदे गए. अमरवाड़ा में भी फर्जीवाड़े से टेबल पर महज 3 हजार वोट से कांग्रेस को हराया गया. बीजेपी में दम है तो निर्मला सप्रे का इस्तीफा कराए और चुनाव में आए.
Tags: Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 16:21 IST