दूल्हे के सामने दुल्हन ने लगाया प्रेमी को फोन, बोली- 'शादी तो तुमसे ही करूंगी, जल्दी आ जाओ', फिर जो हुआ...
हमीरपुर. यूपी के हमीरपुर जनपद के भरुआ-सुमेरपुर थाना क्षेत्र में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. शादी की तैयारियों के बीच दुल्हन ने दूल्हे को वरमाला पहनाने से ही इनकार कर दिया. दुल्हन ने सबके सामने कहा कि वह प्रेमी के साथ ही सात फेरे लेगी और वही मेरा सच्चा प्रेमी है. इसके बाद प्रेमी को कॉल कर दिया लेकिन मामले में नया मोड़ तब आया जब प्रेमी ने वहां आने से ही इनकार कर दिया. मामला थाने पहुंच गया. रिश्तेदारों ने दुल्हन को खूब समझाया. अंत में वह दूल्हे के साथ शादी के लिए तैयार हो गई.
जानकारी के मुताबिक, एक स्वयंसेवी संस्था की ओर से कस्बे के श्री गायत्री तपोभूमि प्रांगण में सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया था. सुरौली बुजुर्ग की एक युवती का रिश्ता कुरारा थानाक्षेत्र के खरौंज गांव के एक युवक के साथ तय हुआ था. दोनों को सम्मेलन में सात फेरे लेने थे. युवक बरात लेकर गाजे-बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा. रात 10 बजे तपोभूमि ग्राउंड में सामूहिक वरमाला कार्यक्रम शुरू हुआ. इसी दौरान युवक-युवती को बुलाया गया.
युवती स्टेज पर पहुंची लेकिन जैसे ही दूल्हे को देखा तो वरमाला पहनाने से इनकार कर दिया. दुल्हन की हरकत से कार्यक्रम में हड़कंप मच गया. दुल्हन ने प्रेमी संग सात फेरे लेने की जिद ठान ली.रिश्तेदारों ने समझाया लेकिन वह नहीं मानी. दुल्हन ने उसी समय प्रेमी को कॉल किया और शादी की बात कही. दुल्हन ने प्रेमी से कहा कि वह सात फेरे लेने के लिए जल्दी से तपोभूमि ग्राउंड पर आ जाए.पूरे घटनाक्रम में नया मोड़ तब आया जब प्रेमी आने के लिए तैयार नहीं हुआ. प्रेमी के व्यवहार से दुल्हन हैरान रह गई. मामला थाने तक पहुंच गया.थाने में दोनों पक्षों ने युवती को समझाया. अंत में दुल्हन शादी के लिए तैयार हो गई.
Tags: Hamirpur news, Shocking news, UP news, Weird news
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 19:03 IST