जयपुर. राजस्थान के जयपुर ग्रामीण मे स्थित आस्था के केंद्र श्री वीर हनुमान मंदिर के भक्तों के लिए अच्छी खबर है. करीब 2 साल से बंद पड़ा रोप वे फिर से शुरू होने वाला है. सरकार ने इस रोप वे को शुरू करने को लेकर सैद्धांतिक स्वीकृति जारी कर दी गई है. रोप वे शुरू होने से मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं को अब सीढ़ियां नहीं चढ़नी पड़ेगी.
इस कारण बंद था रोप वे
रोपवे बनने से मंदिर में आने वाले दिव्यांग, बुजुर्ग और बच्चों को खासी राहत मिलेगी. आपको बता दें कि पहले रोप वे का एक पिलर वन विभाग की भूमि में बना हुआ था. वन विभाग की आपत्ति के चलते रोपवे का संचालन पिछले 2 साल से बंद है. सामोद पर्वत पर स्थित श्री वीर हनुमान मंदिर खोल में कोलकाता की कंपनी के साथ हुए अनुबंध के बाद वर्ष 2019 में लगाया गया रोपवे करीब 34 दिन चलने के बाद तकनीकी खामी व रज्जू अधिनियम का हवाला देते हुए पूर्व जिला कलेक्टर के द्वारा अग्रिम आदेश तक रोपवे पर रोक लगा दी गई थी. लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया अब राज्य सरकार के द्वारा मंजूरी मिलने के बाद जल्द पूरी होने की उम्मीद है.
दिव्यांग, बुजुर्ग, बच्चों को मंदिर तक जाने में सुविधा मिलेगी
रोप-वे सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने मंदिर प्रशासन से अनुबंध कर करीब 8 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से रोप-वे का 17 जुलाई 2016 में मंजूरी लेकर निर्माण कार्य शुरू किया था. मंदिर ट्रस्ट महंत जगतगुरु देवाचार्य अवधबिहारी महाराज ने बताया कि लाइसेंस सुरक्षा मानक, किराया सहित 26 मानकों पर निर्णय के बाद जिला प्रशासन की ओर से लाइंसेस दिया जा रहा है. लाइसेंस मिलने के बाद नियमानुसार श्रद्धालुओं को रोपवे से सफर करवाया जाएगा. मंदिर के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को करीब 1151 सीढ़ियां चढ़ना पड़ता है. ऐसे में दिव्यांग, बुजुर्ग, बच्चों के लिए रोप-वे संजीवनी साबित होगा.
शिला में स्वयं ही प्रकट हुए थे भगवान हनुमान
राजस्थान की राजधानी में स्थित सामोद की पहाड़ियों पर एक ऐसा हनुमान मंदिर है, जिसमें भगवान चट्टान में स्वयं ही प्रकट हुए हैं. यहां तक पहुंचने के लिए पहले दुर्गम पहाड़ियों का रास्ता था परंतु अब करीब 1151 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है. इस मंदिर की ऐसी मान्यता है कि यहां आने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.
Tags: Hanuman Temple, Jaipur news, Local18, Lord Hanuman
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 21:11 IST