नोएडा: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले कुंभ मेले को देखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष तैयारी की है. गौतमबुद्ध नगर क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने घोषणा की है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो से 24 घंटे बस सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसका उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से महाकुंभ तक पहुंचाना और फिर वापस लाना है.
नोएडा से सीधे प्रयागराज की बस
नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो से फिलहाल प्रयागराज के लिए कोई सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं है. महाकुंभ मेले के दौरान गाजियाबाद डिपो की कई बसें नोएडा होकर चलेंगी. इससे यात्री सीधे प्रयागराज पहुंच सकेंगे. इसके अतिरिक्त, लखनऊ के लिए अधिक बसें चलाई जाएंगी. लखनऊ से यात्री आसानी से प्रयागराज तक की यात्रा कर सकते हैं.
सीएनजी बसें बनी चुनौती
डिपो प्रबंधक मनोज कुमार की मानें तो नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो की बसें सीधे प्रयागराज भेजने में सीएनजी आपूर्ति एक बड़ी चुनौती है. सीएनजी संचालित बसों के लिए पर्याप्त ईंधन उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में बसें बीच रास्ते में रुक सकती हैं. इससे यात्रियों को असुविधा होगी. यही कारण है कि सीधी बस सेवा का विकल्प फिलहाल सीमित है. मेला दौरान के दौरान यात्रियों की सहायता के लिए विशेष पूछताछ काउंटर भी बनाए गए हैं. डिपो से संचालित बस सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी, जिससे श्रद्धालु अपने समय के अनुसार यात्रा कर सकें.
बीते वर्षों में बंद हुई सेवाएं
आपको बता दें कि नोएडा से प्रयागराज के लिए सात साल पहले एक वातानुकूलित बस सेवा चलाई जाती थी. घाटे का हवाला देते हुए उसे बंद कर दिया गया था. पिछले साल एक साधारण बस सेवा भी शुरू की गई थी, लेकिन यात्रियों की कमी के कारण इसे बंद करना पड़ा. इसी तरह, गाजियाबाद से वाराणसी जाने वाली एक वॉल्वो बस भी प्रयागराज होकर गुजरती थी जिसे घाटे के कारण बंद करना पड़ा.
श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर
कुंभ मेले के दौरान नोएडा और ग्रेटर नोएडा के यात्रियों को अतिरिक्त बस सेवाओं से राहत मिलेगी. कुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से शुरू होकर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन समाप्त होगा. परिवहन विभाग ने इस बार यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया है.
Tags: Local18, Noida news
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 23:15 IST